ऑटोमैटिक वर्जन में लॉन्च हुई महिन्द्रा एक्सयूवी 500, कीमत 15.36 लाख रूपए
संशोधित: नवंबर 25, 2015 04:43 pm | cardekho | महिंद्रा एक्सयूवी500
- 8 व्यूज़
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने अपने पॉप्युलर एसयूवी मॉडल एक्सयूवी 500 का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कीमत रखी है 15.36 लाख रूपए (एक्सशोरूम, नवी मुम्बई) । इस नए मॉडल में 6-स्पीड आॉटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया हैं। इससे पहले कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी स्कॉर्पियो को भी ऑटोमैटिक वेरिएंट में उतारा था। जिसे इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। एक्सयूवी 500 का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन डब्ल्यू-8 , डब्ल्यू-10 और डब्ल्यू-10 एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) ट्रिम में ही उपलब्ध होगा। हाल ही में हुंडई ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा के डीज़ल वर्जन में ऑटोमैटिक मॉडल पेश किया था। अब एक्सयूवी 500 का ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
अधिक पढ़ें : महिन्द्रा एक्सयूवी 500 फेसलिफ्ट इटली में लॉन्च
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो महिन्द्रा एक्सयूवी 500 में 2.2-लीटर एम-हॉक डीज़ल इंजन है। जो 140 बीएचपी पावर के साथ 330 एनएम टॉर्क देता है। ऑटोमेटिक वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स है। वहीं स्टैण्डर्ड ट्रिम में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिए गए हैं। महिन्द्रा ने एक्सयूवी 500 का फेसलिफ्ट वर्जन भी इसी साल मई में लॉन्च किया था। लेकिन घरेलू बाजार में ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे आटोमैटिक वर्जन में भी उतारा है। मई, 2015 में आए फेसलिफ्ट मॉडल का एक्सटीरियर तो महिंद्रा ने बदला था। लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए थे। हालांकि इसमें पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, 6-वे पावर ड्राइव सीट व रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स जरूर शामिल किए थे।
यह भी पढ़ें :
- महिन्द्रा XUV 500 का फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 11.21 लाख रूपए
- महिन्द्रा XUV 500 ने छुआ 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा
- Renew Mahindra XUV500 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful