• English
  • Login / Register

महिन्द्रा ने लॉन्च किया एक्सयूवी-500 का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट, कीमत 14.29 लाख रूपए

संशोधित: मई 09, 2016 06:27 pm | tushar | महिंद्रा एक्सयूवी500

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा ने एक्सयूवी-500 के डब्ल्यू-6 वेरिएंट को भी ऑटोमैटिक वर्जन में लॉन्च कर दिया है। डब्ल्यू-6 ऑटोमैटिक की कीमत 14.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नवी मुंबई) रखी गई है। महिन्द्रा ने पिछले साल ही एक्सयूवी-500 को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया था। तब डब्ल्यू-8 (फ्रंट व्हील ड्राइव) डब्ल्यू-10 (फ्रंट व्हील ड्राइव) और डब्ल्यू-10 (ऑल व्हील ड्राइव) वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई थी।


एक्सयूवी-500 के डब्ल्यू-6 वेरिएंट में ऑटोमैटिक का विकल्प दिया जाना महिन्द्रा की ओर से एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। इसका फायदा ग्राहकों के अलावा कंपनी को भी होगा। दरअसल अभी एक्सयूवी-500 में ऑटोमैटिक रेंज की शुरुआत डब्ल्यू-8 (एटी) वेरिएंट से होती है। इसकी कीमत 15.87 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, नवी मुंबई) है। ऐसे में 14.29  लाख रूपए में आया डब्ल्यू-6 ऑटोमैटिक वेरिएंट इसके मुकाबले 1.58 लाख रूपए सस्ता पड़ेगा। इस वजह से यह वेरिएंट ज्यादा से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। 

एक्सयूवी-500 के पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें महिन्द्रा का एम-हॉक-140 इंजन लगा है। 2.2 लीटर का यह डीज़ल इंजन 140 बीएचपी की ताकत और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में आइसिन जापान का बनाया हुआ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है, जो अगले पहियों को पावर देता है। यही गियरबॉक्स सैंगयॉन्ग टिवोली में भी मौजूद है।     

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience