दिल्ली में फिर बिक पाएगी एक्सयूवी-500 और स्कॉर्पियो, मिले 1.9लीटर के एमहॉक इंजन
संशोधित: जनवरी 22, 2016 08:58 pm | nabeel | महिंद्रा एक्सयूवी500
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की दिल्ली में राह थोड़ी आसान होती नज़र आ रही है। कंपनी ने खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में नए डीज़ल इंजन वाली एक्सयूवी-500 और स्कॉर्पियो को उतार दिया है। इनमें 1.9 लीटर के एम-हॉक डीज़ल इंजन दिए गए हैं। जो कम क्षमता के होने की वजह से बैन के दायरे में नहीं आएंगे।
एक्सयूवी-500 में दिया 1900सीसी का इंजन 140बीएचपी की ताकत और स्कॉर्पियो का इंजन 120बीएचपी की पावर देगा। कंपनी ने इन इंजनों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। दरअसल मामला राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 2000सीसी से ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल कारों की बिक्री पर लगे बैन का है। इस बैन की वजह से महिन्द्रा काफी प्रभावित हुई। इसका सबसे ज्यादा असर बोलेरो, थार, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी-500 और ज़ाएलो की बिक्री पर पड़ा।
महिन्द्रा ने 2.2 लीटर के मौजूदा एम-हॉक इंजन की क्षमता को घटाकर 1.9 लीटर किया है। हालांकि इस तरीके से ये नए वेरिएंट बैन की जद से तो बाहर हो गए, लेकिन पावर के मामले में पुराने 2.0लीटर वाले मॉडलों से थोड़े कमजोर भी होंगे। पावर की चिंता छोड़ दें तो इन नए इंजन वाले वेरिएंट का माइलेज़ पुराने मॉडलों से कहीं बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें :