• English
  • Login / Register

महिन्द्रा की वेरिटो इलेक्ट्रिक सेडान, ऑटो एक्सपो में आएगी नजर

संशोधित: जनवरी 22, 2016 04:20 pm | sumit | महिंद्रा वेरिटो

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कार वेरिटो को ऑटो एक्सपो-2016 में उतारेगी। कंपनी की ई2ओ इलेक्ट्रिक कार पहले से ही बाज़ार में मौजूद है। अब कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक वेरिटो को बाज़ार में उतारने की है।
दरअसल दिल्ली में 2000सीसी से ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल कारों लगे प्रतिबंध से प्रभावित होने के बाद कंपनी अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस बढ़ा रही है। अभी हाल ही में महिन्द्रा,मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए समझौता किया है।

इलेक्ट्रिक वेरिटो की बात करें तो इसे ऑटो एक्सपो 2014 में भी दिखाया जा चुका है। इस कार में ई2ओ वाला ही इंजन दिए जाने की संभावना है। ई2ओ में दिया गया इंजन कार को 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देता है। यह 7 घंटे की फुल चार्जिंग के बाद 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

महिन्द्रा रेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद मैथ्यू ने इलेक्ट्रिक कारों की योजना पर जानकारी देते हुए कहा कि वेरिटो और मिनी ट्रक मैक्सिमो के इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हम इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और सिस्टम के विकास में लगे हुए हैं। इससे इन कारों को बनाने की लागत कम होगी और ग्राहकों के लिए भी इन कारों की खरीदना और मेंटेंन करना आसान होगा।’

यह भी पढ़ें:

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी और महिन्द्रा ने मिलाया हाथ

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा वेरिटो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience