महिन्द्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रूपए
प्रकाशित: दिसंबर 06, 2017 10:58 am । raunak । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 11 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी500 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह केवल एक वेरिएंट एक्सयूवी500 जी एटी में उपलब्ध है। इसकी कीमत 15.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा।
महिन्द्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल में 2.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
एक्सयूवी500 जी एटी पेट्रोल में एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), पैसिव की-लैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढें : पहली बार कैमरे में कैद हुई महिन्द्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट