महिन्द्रा एक्सयूवी 500 फेसलिफ्ट इटली में लाॅन्च
प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 02:03 pm । sumit । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 13 Views
- Write a कमेंट
भारत में मिली सफलता के बाद महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी ने एक्सयूवी 500 का फेसलिफ्ट वर्जन इटली में भी लाॅन्च कर दिया है। इटली में कार की कीमत 19,527-25,466 यूरोस (13.70-18.01 लाख रूपए) रखी गई है। इटली में कम्पनी ने इस कार पर पांच साल या 1,00,00 किलोमीटर तक की स्टैंडर्ड वारंटी दी है। इटली में इस एसयूवी को भारत से सीबीयू रूट के जरिए निर्यात किया जाएगा।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट वर्जन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। यूरोपियन मार्केट में इसके दो वेरिएंट डब्ल्यू6 व डब्ल्यू8 उतारे हैं। कार के फ्रंट में रेर्वोकेड ग्रिल के साथ हैडलेम्प्स दिए गए हैं। स्टाईलिश बम्पर के साथ क्रोम हाईलाइट फोग लेम्प्स दिए गए हैं। इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें नया डेशबोर्ड, फेब्रिक सीट, अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया गया है, जो केबिन को अग्रेसिव लुक देते हैं। टाॅप वेरिएंट डब्ल्यू8 में रिवर्स पार्किंग कैमरा, कूल्ड ग्लव बाॅक्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, आॅटोमेटिक कलाईमेट कंट्रोल, 8-वे ड्राइवर एडजेस्टेबल सीट, सन रूफ, पैडल लेम्प्स, क्रुज कंट्रोल व स्टेटिस काॅर्नरिंग लेम्प्स दी गई है। सेफ्टी के लिए कार में एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, आईएसओफिक्स माउंट, हिल स्टार्ट असिस्ट व हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें महिन्द्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट में पेट्रोल व डीज़़ल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 2.2-लीटर एमहवाॅक डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया गया है।
अधिक पढ़ें
- महिन्द्रा XUV 500 ने छुआ 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा
- रेंज रोवर ईवोक फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 47.1 लाख रूपए
अधिक पढ़ें : महिन्द्रा एक्सयूवी 500