• English
    • Login / Register

    दिल्ली में महिन्द्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी-500 के नए वेरिएंट लॉन्च, कीमत 9.67 और 11.58 लाख रूपए

    संशोधित: मार्च 09, 2016 07:57 pm | manish

    • 11 Views
    • Write a कमेंट

    राजधानी दिल्ली के लिए खासतौर पर महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो और एक्सयूवी-500 के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 1.99लीटर क्षमता वाले डीज़ल इंजन दिए गए हैं। 1.99 लीटर इंजन वाली एक्सयूवी की कीमत 11.58 लाख रूपए से शुरू होगी और 15.51 लाख रूपए तक जाएगी। यही इंजन वाली स्कॉर्पियो के दाम 9.7 लाख रूपए से शुरू होंगे और 12.75 लाख रूपए तक जाएंगे।

    दरअसल प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2000सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल कारों की बिक्री पर बैन लगा रखा है। इस बैन से पार पाने के लिए महिन्द्रा ने 2.2 लीटर वाले इंजनों की क्षमता को घटाकर 1.99लीटर के इंजन तैयार किए हैं।

    इन वेरिएंट को अभी खासतौर पर दिल्ली के लिए तैयार किया गया है। यह जानकारी नहीं मिली है कि महिन्द्रा इन कम इंजन क्षमता वाले वेरिएंट को देश के दूसरे हिस्सों में भी बिक्री के लिए उतारेगी या नहीं।

    बात करें 1.99 लीटर के इन इंजनों से मिलने वाली पावर की तो स्कॉर्पियो का इंजन 120 बीएचपी की ताकत और 280 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं एक्सयूवी-500 में का इंजन 140 बीएचपी की ताकत और 320 एनएम का टॉर्क देगा।

    नए इंजनों के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियर ट्रांसमिशन की सुविधा ही मौजूद है। दोनों ही कारों में सिर्फ टू-व्हील ड्राइव की सुविधा है। इनमें 4×4 या ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा नहीं मिलेगी।

    यह भी पढ़ें :

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience