Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को मिली करीब 23,000 बुकिंग, छह महीने तक का चल रहा है वेटिंग पीरियड

प्रकाशित: मई 30, 2023 10:23 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • एक्सयूवी400 ईवी को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था।
  • इसे करीब 23000 बुकिंग मिल चुकी है और लगभग 4,000 यूनिट अब तक डिलीवरी की गई है।
  • कंपनी इसके टॉप मॉडल ईएल की डिलीवरी दे रही है जबकि बेस मॉडल दिवाली से मिलने लगेगा।
  • इसमें 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है, जिनकी रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है।
  • इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और प्राइम से है।

महिंद्रा ने हाल ही में एक प्रेस मीटिंग में अपने कई मॉडल्स की बुकिंग की जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार एक्सक्यूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर अभी करीब छह महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

महिंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार एक मई तक एक्सयूवी400 को करीब 23,000 बुकिंग मिल चुकी थी, वहीं उस दौरान करीब 4,000 यूनिट्स ग्राहकों को डिलीवर की जा चुकी थी।

एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की प्राइस का खुलासा जनवरी 2023 के मध्य में किया गया था और इसकी बुकिंग 26 जनवरी से शुरू हुई थी, वहीं इसकी डिलीवरी मई के आखरी से मिलने लगी थी। अभी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप मॉडल ईएल की डिलीवरी दी जा रही है, जबकि बेस मॉडल ईसी की डिलीवरी दिवाली से मिलेगी।

इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शनः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्लयूएच दिए गए हैं। इसके छोटे बैटरी पैक (ईसी वेरिएंट) की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 375 किलोमीटर है, जबकि बड़े बैटरी पैक (ईएल वेरिएंट) की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर है। दोनों वेरिएंट्स में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 150पीएस और 310एनएम है।

एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और जल्द इसकी प्राइस में इजाफा हो सकता है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और प्राइम से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 506 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत