Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट Vs हुंडई वेन्यू एन लाइन: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2022 02:04 pm । सोनूहुंडई वेन्यू एन लाइन

महिंद्रा ने एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह रेगुलर एक्सयूवी300 का परफॉर्मेंस और स्पोर्टी वर्जन है। महिन्द्रा ने इसमें कुछ विजुअल अपडेट और नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। इसके कंपेरिजन में फिलहाल एक कार हुंडई वेन्यू एन लाइन उपलब्ध है जिसे भी कोई ज्यादा समय नहीं हुआ है। यहां हमने स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इन दोनों कारों का कंपेरिजन किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैः

इंजन स्पेसिफिकेशन

एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट

वेन्यू एन लाइन

इंजन

1.2-गियरबॉक्स

1-गियरबॉक्स

पावर

130पीएस

120पीएस

टॉर्क

230एनएम

172एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

7-स्पीड डीसीटी

महिन्द्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट में नया डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो हुंडई वेन्यू एन लाइन से ज्यादा पावरफुल है। हालांकि महिंद्रा एसयूवी केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है जबकि वेन्यू एन लाइन में केवल ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे इनका ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी अलग-अलग है।

वेन्यू एन लाइन में रेगुलर वेन्यू टर्बो के मुकाबले कुछ मैकेनिकल इंप्रूमेंट किए गए हैं। इसमें सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील को ट्यून करके इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें ऑल डिस्क ब्रेक्स और स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट भी दिया गया है। वहीं एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट में रेगुलर मॉडल की तुलना में ऐसे कोई अपडेट नहीं किए गए हैं।

साइज

एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट

वेन्यू एन लाइन

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

लंबाई

1821 मिलीमीटर

1770 मिलीमीटर

ऊंचाई

1627 मिलीमीटर

1617 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

स्पोर्टी वेरिएंट्स के साइज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक्सयूवी300 यहां हर मोर्चे पर वेन्यू से थोड़ी बड़ी है जबकि इनकी लंबाई एक बराबर है।

फीचर्स

एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट

वेन्यू एन लाइन

एक्सटीरियर

16-इंच अलॉय व्हील

ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

एलईडी डीआरएल और टेललैंप्स

रूफ-माउंटेड स्पॉइलर

फ्रंट बंपर पर रेड असेंट

ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

एलईडी डीआरएल और टेललैंप्स

रूफ-माउंटेड स्पॉइलर

ट्विन-टिप एग्जॉस्ट

इंटीरियर

ब्लैक इंटीरियर

लेदरेट अपहोल्स्ट्री

सनरूफ

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

60:40 अनुपात में बंटी फोल्डिंग रियर सीट

स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

​कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

रेड इनसर्ट के सथ ब्लैक इंटीरियर

लेदरेट अपहोल्स्ट्री

सनरूफ

रेड एम्बिएंट लाइटिंग

पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

टू-स्टेप रियर सीट रिक्लाइन

स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

इंफोटेनमेंट

7-इंच टचस्क्रीन

एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

समार्टवॉच कनेक्टिविटी

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

छह एयरबैग

8-इंच टचस्क्रीन

एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

छह एयरबैग

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

कंफर्ट

ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल

स्टीयरिंग मोड

पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

रेन सेंसिंग वाइपर्स

क्रूज कंट्रोल

रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी

ड्राइव मोड

पडल शिफ्टर्स

वायरलेस चार्जर

क्रूज कंट्रोल

फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट्स

पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

सेफ्टी

रियर पार्किंग कैमरा

फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

छह एयरबैग तक

हिल स्टार्ट असिस्ट

ईबीडी के साथ एबीएस

कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल

ऑल डिस्क ब्रेक्स

रियर डिफॉगर, वाश और वाइप

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

टायर प्रेशर मॉनिटर

रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर

छह एयरबैग तक

ईबीडी के साथ एबीएस

ईएससी, वीएसएम

हिल असिस्ट

ड्यूल कैमरा के साथ डैशकैम

ऑल डिस्क ब्रेक्स

टायर प्रेशर मॉनिटर

रियर डिफॉगर, वाश और वाइप

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट रेगुलर मॉडल के डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट्स पर बेस्ड है। इसमें ड्यूल-टोन एक्सटीरियर केवल डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट्स तक सीमित है। वहीं हुंडई वेन्यू एन लाइन दो वेरिएंट्स एन6 और एन8 में उपलब्ध है।

इनके टॉप मॉडल के फीचर्स में काफी समानताएं हैं। इन दोनों में सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एलईडी लाइटिंग, अलॉय व्हील और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

एक्सयूवी 300 के टॉप मॉडल में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग मोड, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर भी दिए गए हैं जिनका वेन्यू के टॉप मॉडल में अभाव है।

वेन्यू एन लाइन के टॉप मॉडल में 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग रियर सीट, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग पेड और ट्विन-टिप एग्जॉस्ट दिया गया है। इसमें बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले और ज्यादा मॉडर्न डैशबोर्ड भी मिलता है।

दोनों कारों की सेफ्टी फीचर लिस्ट में छह एयरबैग तक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, और ऑल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। एक्सयूवी 300 कार को ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है जबकि वेन्यू का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट की बुकिंग और डिलीवरी 10 अक्टूबर से होगी शुरू

प्राइस

महिन्द्रा एक्सयूवी30 टर्बोस्पोर्ट

हुंडई वेन्यू एन लाइन

10.35 लाख से 12.9 लाख रुपये

12.16 लाख से 13.3 लाख रुपये

महिन्द्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट लोअर वेरिएंट पर बेस्ड होने और मैनुअल गियरबॉक्स मिलने के साथ इसकी शुरूआती कीमत ज्यादा कम है। हालांकि इसका टॉप मॉडल वेन्यू एन लाइन से केवल 40,000 रुपये सस्ता है। अगर आपको पावरफुल इंजन वाली कार चाहिए तो एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट बेहतर रहेगी, वहीं ओवरऑल बेहतर पैकेज चाहिए तो फिर स्पोर्टी वेन्यू को ज्यादा सही रहेगी।

यह भी देखें : हुंडई वेन्यू एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1356 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत