महिन्द्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट की बुकिंग और डिलीवरी 10 अक्टूबर से होगी शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2022 05:28 pm । सोनू
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
यह रेगुलर टर्बो-पेट्रोल मॉडल से ज्यादा पावरफुल है और इसमें कुछ नए कलर ऑप्शन भी शामिल हुए हैं।
- इसकी बुकिंग और टेस्ट ड्राइव 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
- टबोस्पोर्ट मॉडल इसके डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
- इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।
- टीजीडीआई वेरिएंट्स की प्राइस 10.35 लाख रुपये से शुरू होती है।
महिन्द्रा ने एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है। यह रेगुलर एक्सयूवी 300 का पावरफुल वर्जन है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इसकी बुकिंग और डिलीवरी 10 अक्टूबर से शुरू करेगी। इसी दिन से कंपनी इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू करेगी।
वेरिएंट्स और प्राइस
एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट सेकंड बेस वेरिएंट डब्ल्यू6 और टॉप लाइन डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में उपलब्ध है। बेस मॉडल डब्ल्यू4 में पावरफुल इंजन नहीं दिया गया है। नए टर्बोस्पोर्ट वर्जन की कीमत 10.35 लाख से 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
इंजन
महिंद्रा एक्सयूवी 300 के पावरफुल वर्जन में नया 1.2 लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 130पीएस की पावर और 230एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
क्या मिलेगा नया?
इसमें चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें तीन ड्युअल-टोन और एक मोनोटोन कलर शेड शामिल है। इसके अलावा इसमें ग्रिल, ओआरवीएम व रूफ रेल्स पर ब्लैक फिनिश भी दी गई है। इसके केबिन में ऑल अराउंड स्पोर्ट्ज रेड इनसर्ट और एक्सटीरियर व इंटीरियर में महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो दिया गया है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार को भारत में दो साल हुए पूरे, अब तक 2.55 लाख रुपये तक महंगी हुई ये एसयूवी कार
इसके केबिन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं। केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है, वहीं स्टीयरिंग व्हील, गिअर लेअर और सीटों पर लेदर रेप्ड व रेड स्टिचिंग दी गई है। इनके अलावा इसमें और कोई अपडेट नहीं हुआ है।
नोट: बुकिंग और टेस्ट ड्राइव की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 300 ऑन रोड प्राइस