महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल एएमटी प्राइस के मोर्चे पर दूसरी कारों से कितनी सस्ती या महंगी है, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 04, 2021 09:35 am । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक्सयूवी300 कार को 2019 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही दिया गया था। कुछ समय बाद महिंद्रा ने इसके डीजल इंजन में एएमटी का ऑप्शन शामिल कर दिया था। अब कंपनी ने एक्सयूवी300 के पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कई कारों के साथ पेट्रोल एएमटी ऑप्शंस पहले से ही मौजूद हैं। अब देखना ये होगा कि क्या कीमत के मोर्चे पर एक्सयूवी300 कार सेगमेंट की दूसरी पेट्रोल-ऑटोमेटिक कारों को टक्कर दे पाएगी, इसके बारे में जानते हैं यहां:-

यहां देखें सब-4 मीटर एसयूवी कारों में मिलने वाले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस की लिस्ट:-

  पेट्रोल एसयूवी   

महिंद्रा एक्सयूवी300

किया सोनेट

निसान मैग्नाइट

हुंडई वेन्यू

टाटा नेक्सन

मारुति ब्रेज़ा

फोर्ड इकोस्पोर्ट

एटी

एएमटी

डीसीटी  (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन )

सीवीटी

डीसीटी  (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन)

एएमटी

4-स्पीड टीसी (टॉर्क कन्वर्टर)

6-स्पीड टीसी  (टॉर्क कन्वर्टर)

Mahindra XUV300 Petrol AMT

प्राइस

महिंद्रा एक्सयूवी300

किया सोनेट

निसान मैग्नइट

हुंडई वेन्यू

टाटा नेक्सन

मारुति ब्रेज़ा

फोर्ड इकोस्पोर्ट

       

एक्सएमए (एस) -  9.12 लाख रुपए

   
   

टर्बो एक्सवी प्रीमियम/ प्रीमियम (ओ) सीवीटी - 9.35 लाख रुपए/ 9.45 लाख रुपए ( 9.74 लाख रुपए टेक पैक के साथ)

टर्बो एस डीसीटी -  9.68 लाख रुपए

     

डब्ल्यू6 -  9.95 लाख रुपए

       

वीएक्सआई एटी - 9.85 लाख रुपए

 
 

टर्बो एचटीके+ - 10.49 लाख रुपए

   

एक्सज़ेडए +/ एक्सज़ेडए+(एस) एएमटी - 10.40 लाख रुपए/  11 लाख रुपए

ज़ेडएक्सआई एटी  -  10.60 लाख रुपए

 

डब्ल्यू8(ओ)  - 11.77 लाख रुपए

   

टर्बो एसएक्स+ डीसीटी  - 11.49 लाख रुपए

 

एक्सज़ेडए+(ओ) एएमटी  - 11.30 लाख रुपए

ज़ेडएक्सआई + एटी -  11.20 लाख रुपए

टाइटेनियम + -  11.19 लाख रुपए

 

टर्बो जीटीएक्स+ - 12.89 लाख रुपए

         
  • महिंद्रा ने एक्सयूवी300 एसयूवी के मिड वेरिएंट डब्ल्यू6 और टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नया एएमटी ऑप्शन दिया है। यह एएमटी ऑप्शन मार्केट में मौजूद दूसरे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के मुकाबले कम रिफाइंड है। 
  • एक्सयूवी300 डब्ल्यू6 पेट्रोल एएमटी की प्राइस मैग्नाइट के टॉप टर्बो पेट्रोल सीवीटी ऑटोमेटिक ऑप्शन के मुकाबले ज्यादा है। यह वेरिएंट वेन्यू के एंट्री लेवल ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ऑप्शन के मुकाबले महंगा है और इसकी प्राइस नेक्सन के एंट्री लेवल पेट्रोल एएमटी वेरिएंट की तुलना में एक लाख रुपए ज्यादा है। हालांकि, इसकी कीमत एंट्री लेवल विटारा ब्रेज़ा ऑटोमेटिक के लगभग बराबर है जिसमें टॉर्क कन्वर्टर और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

  • एक्सयूवी 300 का टॉप डब्ल्यू8 (ओ) पेट्रोल एएमटी वेरिएंट इस लिस्ट में दूसरा सबसे महंगा वेरिएंट है। वहीं, पहले नंबर पर सोनेट कार का टॉप जीटीएक्स+ वेरिएंट है जिसमें ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट का टॉप पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट एक्सयूवी300 के टॉप डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल है। वेन्यू, ब्रेज़ा और नेक्सन के टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट भी काफी अफोर्डेबल हैं, लेकिन इनकी प्राइस रेंज कॉम्पिटिटिव है।

  • सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल पेट्रोल ऑटोमेटिक ऑप्शन निसान मैग्नाइट है जिसकी प्राइस 7.89 लाख रुपए से शुरू होती है। यदि रेनॉल्ट अपकमिंग काइगर के नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन में एएमटी का ऑप्शन शामिल करती है तो इस कार की प्राइस इससे कम भी रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा की कारें हुईं महंगी, 65,000 रुपये तक बढ़े दाम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience