Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमैटिक की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 01, 2019 06:00 pm । nikhilमहिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा एक्सयूवी300 के ऑटोमैटिक वर्ज़न की चाह रखने वालो के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही इसके डीजल मॉडल को ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ उतारने वाली है। महिंद्रा इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 20,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक करवा सकते हैं। हालांकि, एएमटी गियरबॉक्स के साथ एक्सयूवी300 केवल डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी।

हमें हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी300 एएमटी ड्राइव करने का मौका मिला था। इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। इसमें भी मैनुअल वेरिएंट वाला ही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 117पीएस की पावर और 300एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

कीमत के लिहाज़ से, महिंद्रा एक्सयूवी300 एएमटी सेगमेंट में सबसे महंगी डीजल ऑटोमैटिक कार होगी। अनुमान है कि इसकी प्राइस इसके मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 50 से 60 हज़ार रुपये अधिक होगी। वर्तमान में एक्सयूवी300 के डीजल वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये तक है। अनुमानित तौर पर एक्सयूवी300 एएमटी की प्राइस कुछ इस प्रकार हो सकती है:-

वेरिएंट

एक्स-शोरूम दिल्ली प्राइस (अनुमानित)

डब्ल्यू8

11.40 लाख रुपये

डब्ल्यू8 (ओ)

12.49 लाख रुपये

कंपनी कार के पेट्रोल वर्ज़न को भी एएमटी के साथ उतारेगी। हालांकि, पेट्रोल एएमटी को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने का अनुमान है। इसमें मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

साथ ही पढ़ें: महिंद्रा ने शुरू किए 'वर्ल्ड ऑफ़ एसयूवी' नाम से प्रीमियम शोरूम, ग्राहकों को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 746 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत