महिंद्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग हुई बंद, फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग के बाद फिर होगी शुरू
प्रकाशित: मार्च 01, 2024 01:22 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
काफी लंबे समय से महिंद्रा एक्सयूवी300 को एक अपडेट मिलने की दरकार थी और अब जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा, इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने इसके मौजूदा मॉडल की बुकिंग बंद कर दी है। एक इवेंस्टर मीटिंग में महिंद्रा ऑटो के सीईओ ने जानकारी दी कि अब इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होने के बाद ही शुरू होगी।
महिंद्रा ने दिया ये बयान
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो एवं फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीईओ राजेश जेजुरिकर ने इंवेस्टर मीट में कंपनी की कारों पर चल रहे वेटिंग पीरियड और मॉडल अपडेट्स से जुड़े सवालों पर कहा कि संख्या के नजरिए से भी देखें तो एक्सयूवी300 को वैसे भी अब बुकिंग के उतने खास आंकड़े नहीं मिल रहे हैं, इसलिए हम अब इसपर बुकिंग नहीं ले रहे हैं। तो ऐसा मान लेना चाहिए कि फिलहाल ये कार बंद हो गई है और ये अब मिड लाइफ अपडेट के साथ ही वापसी करेगी।”
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार अर्थ एडिशन लॉन्च, कीमत 15.40 लाख रुपये से शुरू
भले ही महिंद्रा ने कहा हो कि एक्सयूवी300 की बुकिंग अब बंद हो गई हो, मगर कुछ डीलरशिप्स पर अब भी इसके मौजूदा स्टॉक की बुकिंग स्वीकार की जा रही है। महिंद्रा ने ये भी कहा है कि पैंडिंग ऑर्डर को पूरा करने के लिए आने वाले कुछ महीनों तक एक्सयूवी300 के प्रोडक्शन में कमी की जाएगी। इसके बाद कंपनी इसका प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर देगी, क्योंकि तब तक एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट तैयार कर ली जाएगी जिसे आने कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को काफी समय से तैयार किया जा रहा है और मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके डिजाइन में बड़े बदलाव नजर आएंगे। अब तक सामने आए स्पाय शॉट्स के अनुसार 2024 एक्सयूवी300 का फ्रंट प्रोफाइल पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें अपडेटेड ग्रिल, अलग तरह का बंपर और नया लाइट सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नया रियर प्रोफाइल दिया जाएगा जहां कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिए जाएंगे।
इंटीरियर की बात करें तो नई थीम के साथ इसमें अपडेटेड केबिन दिया जाएगा, जिसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा नई एक्सयूवी300 में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए महिंद्रा इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दे सकती है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, जानिए कब तक मार्केट में आएगी ये एसयूवी कार
2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 इंजन
महिंद्रा फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस देना जारी रख सकती है। अभी एक्सयूवी300 कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/200 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस/300 एनएम) ऑप्शंस मिल रहे हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। मौजूदा एक्सयूवी300 में टी-जीडीआई (टर्बो पेट्रोल) इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
संभावित कीमत
नई महिंद्रा एक्सयूवी300 की शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस