• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs मारुति ब्रेजा: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    प्रकाशित: जून 04, 2024 09:07 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    • 359 Views
    • Write a कमेंट

    Mahindra XUV 3XXO vs Maruti Brezza Specifications Comparision

    नई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में काफी सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जो इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों में नहीं दिए गए हैं जिनमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ और ड्युअल 10.25 इंच डिस्प्ले तक शामिल है। महिंद्रा की ये नई कार पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। एक्सयूवी 3एक्सओ का प्रमुख मुकाबला मारुति ब्रेजा से भी है जो इस सेगमेंट के काफी बेहतरीन मॉडल में से एक है। क्या एक्सयूवी 3एक्सओ अपने इंजन ऑप्शंस की इतनी वैरायटी और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के जरिए मार्केट लीडिंग कार ब्रेजा को दे सकती है टक्कर? डीटेल से देखिए इनके स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन:

    डायमेंशंस

    नमूना

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    मारुति ब्रेज़ा

    लंबाई

    3990  मिलीमीटर

    3995  मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1821  मिलीमीटर

    1790  मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1647  मिलीमीटर

    1685  मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2600  मिलीमीटर

    2500  मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    364 लीटर

    328 लीटर

    • साइज की बात करें तो एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले मारुति ब्रेजा 5 मिलीमीटर लंबी और 38 मिलीमीटर उंची है। 
    • ब्रेजा के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सो ज्यादा चौड़ी है और इसका व्हीलबेस भी 100 मिलीमीटर ज्यादा है जिससे इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिल जाता है। 
    • महिंद्रा की इस एसयूवी में ज्यादा लगेज स्पेस भी दिया गया है। 

    Mahindra XUV 3XO
    Maruti Brezza

    मॉडल

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    मारुति ब्रेज़ा

    इंजन

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

    1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (सीएनजी)

    पावर

    112 पीएस

    130 पीएस

    103 पीएस

    101 पीएस

    टॉर्क

    200 एनएम

    250 एनएम तक

    137 एनएम

    136 एनएम

    ट्रांसमिशन

    6 स्पीड मैनुअल, 6स्पीड ऑटोमैटिक

    6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक

    5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक

    5 स्पीड मैनुअल

    दावाकृत माइलेज

    मैनुअल: 18.89 किलोमीटर प्रति लीटर

    एटी: 17.96 किमी/लीटर

    मैनुअल: 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर

    एटी: 18.2 किमी/लीटर

    मैनुअल: 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर

    एटी: 19.80 किमी/लीटर

    25.51 किमी/किग्रा

    • ब्रेजा में केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ में दो टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। 
    • यहां तक​ कि ब्रेजा के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ का स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल 9 पीएस की ज्यादा पावर और 63 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। 
    • दोनों कारों में पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। ब्रेजा में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया गया है। 

    फीचर्स 

    Mahindra XUV 3XO Front
    Maruti Brezza Side

    फीचर्स

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    मारुति ब्रेज़ा

    एक्सटीरियर

    • ट्विन-एलईडी ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डीआरएल

    • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

    • 17 इंच के अलॉय व्हील

    • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

    • रूफ रेल

    • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

    • 16 इंच के अलॉय व्हील

    • रूफ रेल

    इंटीरियर

    • डुअल-टोन केबिन थीम

    • डैशबोर्ड या दरवाजे के ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच लेदरेट

    • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • ब्राउन इन्सर्ट के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम

    • सेमी लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • रियर पार्सल ट्रे

    कंफर्ट फीचर्स

    • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

    • पावर फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • क्रूज कंट्रोल

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन एसी

    • वायरलेस फ़ोन चार्जर

    • कूल्ड ग्लवबॉक्स

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर  सीट

    • कीलेस एंट्री

    • ड्राइवर साइड वन-टच डाउन के साथ पावर विंडो

    • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

    • पावर फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • क्रूज कंट्रोल

    • सिंगल-पेन सनरूफ

    • रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी

    • वायरलेस फ़ोन चार्जर

    • कूल्ड ग्लवबॉक्स

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर  सीट

    • कीलेस एंट्री

    • ड्राइवर साइड वन-टच अप/डाउन के साथ पावर विंडो

    • हेड्स अप डिस्प्ले

    इंफोटेनमेंट


    • 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • 6-स्पीकर

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी


    • 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 6-स्पीकर सिस्टम

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    सेफ्टी

    • 6 एयरबैग 

    • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम(एडीएएस)

    • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • रियर डीफॉगर

    • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • ऑटोमैटिक वाइपर

    • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • 6 एयरबैग

    • 360-डिग्री कैमरा

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • रियर डीफॉगर

    • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • यहां एक्सयूवी 3एक्सओ एक ज्यादा स्टाइलिश कार मानी जा सकती है जिसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और बड़े 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

    Mahindra XUV 3XO Dashboard
    Maruti Brezza Cabin

    • कंफर्ट फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी 3एक्सओ में को सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ , डुअल-ज़ोन एसी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और बड़े डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले ब्रेजा में केवल हेड्स अप डिस्पले का फीचर एडवांटेज मिलता है। 
    • एक्सयूवी 3एक्सो के टॉप वेरिएंट्स में लेवल 2 एडीएएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो ब्रेजा में नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सयूवी 3एक्सओ में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जबकि ब्रेजा में ये फीचर केवल टॉप वेरिएंट में ही दिया गया है। 

    कीमत और मुकाबला

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    मारुति ब्रेजा

    7.49  लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये

    8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले मारुति ब्रेजा की यहां एंट्री लेवल प्राइस ज्यादा है। हालांकि एडिशनल फीचर्स और डीजल इंजन का ऑप्शन होने की वजह से महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप वेरिएंट्स की कीमत ब्रेजा से ज्यादा हो जाती है। दोनों कारों का मुकाबला निसान मैग्नाइ,हुंडई वेन्यू,रेनो काइगर,टाटा नेक्सन और किआ सोनेट से है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience