महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs किआ सोनेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
एक्सयूवी300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ नाम से हाल ही में लॉन्च किया गया है। अंदर और बाहर डिजाइन में हुए बदलाव के अलावा एक्सयूवी 3एक्सओ पहले से ज्यादा फीचर लोडेड और ज्यादा सेफ भी हो गई है। इसके मुकाबले में किआ सोनेट सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर हमनें एक्सयूवी 3एक्सओ से किया है जिसके नतीजे इस प्रकार से हैे:
डायमेंशन
मॉडल |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
किआ सोनेट |
लंबाई |
3990 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1821 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1647 मिलीमीटर |
1642 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2600 मिलीमीटर |
2500 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
364 लीटर |
385 लीटर |
- एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले किआ सोनेट 5 मिलीमीटर लंबी है वहीं सोनेट के मुकाबले महिंद्रा की ये एसयूवी 31 मिलीमीटर उंची और 5 मिलीमीटर चौड़ी है।
- सोनेट के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ का व्हीलबेस 100 मिलीमीटर लंबा है जिससे इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलता है।
- हालांकि एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले किया सोनेट में 21 लीटर ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है।
पावरट्रेन
नमूना |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
किआ सोनेट |
||||
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) |
1.5-लीटर डीजल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
112 पी.एस |
130 पी.एस |
117 पी.एस |
83 पी.एस |
120 पी.एस |
116 पी.एस |
टॉर्क |
200 एनएम |
230 एनएम तक |
300 एनएम |
115 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी |
- किआ और महिंद्रा की इन दोनों एसयूवी कारों में डीजल इंजन समेत तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।
- एक्सयूवी 3एक्सओ में दो तरह के 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जबकि सोनेट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल के ऑप्शंस दिए गए हैं।
- कंपेरिजन के हर पैमाने को देखें तो यहां किआ सोनेट के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ ज्यादा पावरफुल है और इसके इंजन ज्यादा टॉर्क भी देते हैं।
- इस कंपेरिजन में एक्सयूवी 3एक्सओ में दिया गया टी-जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन)टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे पावरफुल है जो सोनेट के टर्बो पेट्रोल इंजन से 10 पीएस की ज्यादा पावर 58 एनएम ज्यादा टॉर्क देता है।
- हालांकि सोनेट में ज्यादा ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक के ऑप्शंस शामिल है।
- वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ में इंजन के अनुसार दो तरह के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं पेट्रोल इंजन के साथ नया 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड एमएमटी शामिल है। सोनेट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक के ऑप्शंस दिए गए हैं।
फीचर हाइलाइट्स
फीचर्स |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
किआ सोनेट |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट फीचर्स |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
- एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट दोनों एसयूवी कारों में 10.25-इंच स्क्रीन, 7-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- हालांकि सोनेट कार के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ में ड्युअल जोन एसी और सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स का एडवांटेज मिलता है। एक्सयूवी 3एक्सओ में दिया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है मगर इसमें ये फीचर एंट्री लेवल वेरिएंट्स में नहीं दिया गया है जो बाद में ओटीए अपडेट मिलने के बाद उपलब्ध होने लगेगा।
- मगर 3एक्सओ के मुकाबले किआ सोनेट में भी कुछ फीचर्स का एडवांटेज मिल जाता है जिनमें वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स के साथ बिल्ट इन एयर प्योरिफायर शामिल है।
- दोनों एसयूवी कारों में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। हालांकि,एक्सयूवी 3एक्सओ में लेवल 2 एडीएएस दिया गया है जिसकेे तहत ट्रैफिक साइन रिक्ग्निशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- दूसरी तरफ किआ सोनेट लेवल 2 एडीएएस दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर नहीं दिया गया है।
कीमत
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
किआ सोनेट |
7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) |
7.99 लाख रुपये से लेकर 15.69 लाख रुपये |
कीमत एक्सशोरूम के अनुसार
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की इंट्रोडक्ट्री प्राइस को देखें तो किआ सोनेट के मुकाबले इसके एंट्री लेवल और टॉप वेरिएंट दोनों ही अफोर्डेबल है।
निष्कर्ष
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट दोनों ही कारेंं एकदूसरे को कड़ी टक्कर देती है। जहां सोनेट के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ में डुअल-ज़ोन एसी, लेवल 2 एडीएएस, सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ और ज्यादा पावरफुल डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन जैसी कुछ चीजों का एडवांटेज मिल रहा है तो वहीं किआ की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ स्पोर्टी डीसीटी गियरबॉक्स जैसी चीजों का एडवांटेज मिल रहा है।
लगभग एक जैसी कीमत वाली इन दोनों कारों में से किसी एक को चुनना आपकी चॉइस पर निर्भर करता है। यदि आप ज्यादा केबिन स्पेस,दमदार परफॉर्मेंस और सेगमेंट लीडिंग फीचर्स को तवज्जो देते हैं तो फिर एक्सयूवी 3एक्सो आपके लिए बेहतर चॉइस साबित हो सकती है। यदि आप मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल से ज्यादा फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और स्मूद ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को तवज्जो देते हैं तो सोनेट यहां बेहतर चॉइस साबित होगी।