• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 वेरिएंट एनालिसिस: क्या लेना चाहिए ये टॉप वेरिएंट? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 11, 2024 12:40 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 228 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV 3XO AX7/ AX7 L variant explained

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को 5 वेरिएंट्स: एमएक्स1,एमएक्स2,एमएक्स3,एएक्स5 और एएक्स7 में पेश किया गया है जिनकी कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यदि आप नई एक्सयूवी 3एक्सओ का फुल फ्लैगशिप एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आपको इसका एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट चुनना चाहिए। क्या इसके सेकंड टॉप एएक्स5 वेरिएंट के मुकाबले इस टॉप वेरिएंट को चुनना है फायदे का सौदा? जानिए आगे 

वेरिएंट

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

एएक्स7

12.49 लाख रुपये (एमटी)/ 13.99 लाख रुपये (एटी)

13.69 लाख रुपये (एमटी)/  14.49 लाख रुपये (एएमटी)

एएक्स7 एल

13.99 लाख रुपये (एमटी)/ 15.49 लाख रुपये (एटी)

14.99 लाख रुपये (एमटी)

एएएक्स5 टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले एएक्स7 टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट एएक्स7 और एएक्स7एल में केवल डीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है, हालांकि एएक्स7 एल में डीजल ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7/एएक्स7 एल वेरिएंट को ही क्यों चुनें?

Mahindra XUV 3XO AX7 panoramic sunroof

महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप वेरिएंट एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट में फुल फ्लैगशिप एक्सपीरियंस की गारंटी दी है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ,7 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और लग्जरी पैक के अंतर्गत लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं एएक्स7 और एएक्स7 एल ही ऐसे वेरिएंट्स है जिनमें ड्युअल टोन पेंट का ऑप्शन दिया गया है। 

इस वेरिएंट में क्या कुछ दिए गए हैं फीचर्स,देखिए नीचे:

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स 

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइटेड फीचर्स

  • 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील (एएक्स7)

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप (एएक्स7)

  • डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच लेदर फिनिश

  • लैदर सीट्स

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • इल्यूमिनेशन के साथ कूल्ड ग्लवबॉक्स (एएक्स7)

  • 65 वॉट फ्रंट यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जर

  • 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 7-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम (एक सबवूफर सहित)

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर (एएक्स7)

  • लेवल-2 एडीएएस (एएक्स7 एल)

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा (एएक्स7 एल)

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (एएक्स7 एल)

अन्य फीचर्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डीआरएल

  • डुअल-टोन केबिन थीम

  • सेकंड रो में बीच वाले पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • डुअल-ज़ोन एसी

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • ऑनलाइन नेविगेशन

  • 6 एयरबैग

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • ईएससी

एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7/एएक्स7 एल में और क्या चीजें हो सकती है बेहतर?

Mahindra XUV 3XO AX7 L 360-degree camera

एक्सयूवी 3एक्सओ के इंटीरियर और एक्सटीरियर का डिजाइन काफी अच्छा है। मगर हमारा मानना है कि महिंद्रा को इसमें कुछ ऐसे में फीचर्स देने चाहिए थे जो इसके मुकाबले में मौजूद किआ सोनेट और टाटा नेक्सन मेंं दिए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पावर्ड ड्राइवर सीट और डीजल-ऑटोमैटिक के कॉम्बिनेशन की कमी नजर आती है। 

वेरिएंट 

निष्कर्ष

एमएक्स1

बजट का अभाव होने पर ही चुनें इसे नहीं तो एमएक्स2 वेरिएंट रहेगा बेहतर क्योंकि इसमें दिए गए हैं ज्यादा फीचर्स और डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस। 

एमएक्स2

एमएक्स2

एमएक्स2 प्रो

नए फीचर्स के लिए ही चुनें इसे। एक सही एंट्री लेवल वेरिएंट कहा जा सकता है इसे ​जिसमें दिया गया है डीजल मैनुअल का ऑप्शन

 

 

इस एसयूवी का सही एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट है ये। बजट में पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन और सनरूफ फीचर लेना चाहते हैं तो ये है सबसे बेहतर चॉइस। इसमें डीजल इंजन का भी दिया गया है विकल्प

एमएक्स3

एमएक्स3

एमएक्स3 प्रो

डीजल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन के लिए ही चुने इसे वरना एमएक्स2 प्रो के बदले ज्यादा कीमत देना फायदे का सौदा नही होगा साबित। इसे ज्यादा बेहतर रहेगा एमएक्स3 प्रो वेरिएंट। 

 

 

एमएक्स3 वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं इसमें। डीजल ऑटोमैटिक का नहीं दिया गया है ऑप्शन

एएक्स5

एएक्स5

एएक्स5 एल

ये वेरिएंट हमारी भी पसंद है। पेट्रोल डीजल पावरट्रेन के ऑप्शंस के साथ ​ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी दिया गया है विकल्प

एडीएएस,360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स चाहिए तो ही चुने इसे। 

एएक्स7

एएक्स7

एएक्स7 एल

इस एसयूवी का फुल फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलेगा इस वेरिएंट में

एडीएएस,360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के फीचर के लिए ही चुने इस वेरिएंट को। 

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
divij kapoor
Jun 9, 2024, 11:46:12 AM

No updates on the delivery dates yet for AX7

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience