Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 के टॉप पैक 3 वेरिएंट छोटे 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ भी होंगे लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 10, 2025 01:50 pm । सोनूमहिंद्रा बीई 6

वर्तमान में दोनों इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल में केवल बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है

  • बीई 6 और एक्सईवी 9ई महिंद्रा के सब ब्रांड ‘बीई’ और ‘एक्सईवी’ की पहली इलेक्ट्रिक कार है।

  • दोनों में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है।

  • इसमें मल्टी-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • वर्तमान में बीई 6 और एक्सईवी 9ई टॉप मॉडल की कीमत क्रमश: 26.9 लाख रुपये और 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।

हाल ही में महिंद्रा टेक डे इवेंट में कंपनी ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल पैक 3 की प्राइस का खुलासा किया है, जिनमें बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। हालांकि अगर आपको इन वेरिएंट की कीमत ज्यादा लगी तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। महिंद्रा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कंफर्म किया है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी के टॉप मॉडल में छोटे 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प भी मिलेगा।

इसका मतलब ये हुआ कि छोटे बैटरी पैक के साथ इन वेरिएंट की कीमत काफी कम हो जाएगी। वर्तमान में महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 पैक 3 वेरिएंट की कीमत क्रमश: 30.5 लाख रुपये और 26.9 लाख रुपये है।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, मोटर और रेंज

महिन्द्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। यहां देखिए इनके स्पेसिफिकेशन:

महिंद्रा बीई 6

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच / 79 केडब्ल्यूएच

59 केडब्ल्यूएच/ 79 केडब्ल्यूएच

पावर

231 पीएस / 286 पीएस

231 पीएस / 286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज (पार्ट1 + पार्ट2)

535 किलोमीटरकिलोमीटर / 682 किलोमीटर

542 किलोमीटर / 656 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इन दोनों को इनग्लो प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इस प्लेटफार्म पर बनी कार ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप भी सपोर्ट करती है। इनका बैटरी पैक 175 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे इसकी बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो एन, और एक्सयूवी700 को जल्द मिलेगा नया मॉडल ईयर अपडेट

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: ओवरव्यू

महिंद्रा बीई 6 कंपनी के बीई सब-ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ कई एयरोडायनामिक एलिमेंट, और फाइटर जेट जैसे डैशबोर्ड के साथ अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा बीई 6 की फोटो गैलरी में देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है।

वहीं महिंद्रा एक्सईवी 9ई ज्यादा बड़ी एसयूवी-कूपे कार है जिसे बीई 6 के ऊपर पोजिशन किया गया है। इसका डिजाइन मॉडर्न है और इसमें अपमार्केट लाइटिंग एलिमेंट्स व डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप और अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सईवी 9ई की फोटो गैलरी में देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 vs हुंडई आयनिक 5: कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: प्राइस और कंपेरिजन

वर्तमान में महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। इनके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति सुज़ुकी ई विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी से भी रहेगी।

वहीं महिंद्रा एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला बीवाईडी एटो 3 से है। इसकी टक्कर अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से भी रहेगी। इसके अलावा इसे हुंडई आयनिक 5 से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

J
jogesh sethi
Jan 10, 2025, 12:04:30 PM

I was exited to purchase a be6 vehical, but when company announced that BE 6 pack 2 and 3 of 59KW battery pack not yet start booking. My excitement move to other EV vehical to launch with maruti ev

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत