• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6 vs हुंडई आयनिक 5: कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

प्रकाशित: जनवरी 09, 2025 02:35 pm । सोनूहुंडई आयनिक 5

  • 175 Views
  • Write a कमेंट

ये दोनों इलेक्ट्रिक कार फीचर लोडेड हैं, लेकिन बीई 6 में ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिनका आयनिक 5 में अभाव है, और ये सभी चीजें काफी कम प्राइस पर मिलती है

हाल ही में महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल पैक थ्री की प्राइस का खुलासा हुआ है, जिसकी कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्पेसिफिकेशन और फीचर के मोर्चे पर बीई 6 की टक्कर हुंडई आयनिक 5 से है जिसकी प्राइस महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार से करीब दोगुनी है। ऐसे में यहां हमनें महिंद्रा बीई 6 और हुंडई आयनिक 5 का प्राइस, फीचर, साइज, और बैटरी पैक व रेंज के आधार पर कंपेरिजन किया है, तो दोनों में से कौनसी इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना है फायदे का सौदा जानेंगे आगे:

साइज

 

महिंद्रा बीई 6

हुंडई आयनिक 5

Difference

लंबाई

4371 मिलीमीटर

4635 मिलीमीटर

(-) 264 मिलीमीटर

चौड़ाई

1907 मिलीमीटर

1890  

+ 17 मिलीमीटर

ऊंचाई

1627 मिलीमीटर

1625 मिलीमीटर

+ 2 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2775 मिलीमीटर

3000 मिलीमीटर

(-) 225 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लियरेंस

207 मिलीमीटर

-

-

बूट स्पेस

455 लीटर

-

-

फ्रंक स्टोरेज

45 लीटर

57 लीटर

(-) 12 लीटर

Hyundai Ioniq 5

  • हुंडई आयनिक 5 बीई 6 से 264 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है, और इसका व्हीलबेस भी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार से 225 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

  • हालांकि बीई 6 की चौड़ाई आयनिक 5 से 17 मिलीमीटर ज्यादा है, जबकि दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की ऊंचाई करीब-करीब एक समान है।

  • दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में एक फ्रंक स्टोरेज भी दिया गया है, और आयनिक 5 में बीई 6 के मुकाबले 12 लीटर ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति, टाटा और हुंडई की ये कारें होंगी लॉन्च या शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा बीई 6

हुंडई आयनिक 5

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

72.6 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

535 किलोमीटर (एमआईडी पार्ट I+II)

682 किलोमीटर (एमआईडी पार्ट I+II)

631 किलोमीटर (एआरएआई)

पावर

231 पीएस

286 पीएस

217 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

350 एनएम

ड्राइव टाइप

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव

  • बीई 6 में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। इसके बड़े बैटरी पैक की रेंज हुंडई आयनिक 5 से 51 किलोमीटर ज्यादा है।

  • बीई 6 के दोनों बैटरी पैक के साथ ज्यादा पावरफुल इलेक्टिरक मोटर दी गई है जो आयनिक 5 से 69 पीएस ज्यादा पावर देती है।

Hyundai Ioniq 5 Front Tracking

  • हुंडई आयनिक 5 में केवल एक 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ 217 पीएस पावर आउटपुट वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।

  • दोनों इलेक्ट्रक एसयूवी को रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

चार्जिंग

चार्जर

महिंद्रा बीई 6 59 केडब्ल्यूएच

महिंद्रा बीई 6 79 केडब्ल्यूएच

हुंडई आयनिक 5

एसी चार्जर

6 घंटे (11 किलोवॉट)/8.7 घंटे (7.2 किलोवॉट) (0-100 प्रतिशत)

8 घंटे (11 किलोवॉट)/11.7 घंटे (7.2 किलोवॉट) (0-100 प्रतिशत)

6 घंटे और 55 मिनट (11 किलोवॉट)/(100 प्रतिशत तक)

डीसी फास्ट चार्जर

20 मिनट (140 किलोवॉट) (20-80 प्रतिशत)

20 मिनट (175 किलोवॉट) (20-80 प्रतिशत)

21 मिनट (150 किलोवॉट)/18 मिनट (350 किलोवॉट) (10-80 प्रतिशत)

  • बीई 6 दो एसी चार्जिंग ऑप्शन: 11 किलोवॉट और 7.2 किलोवॉट सपोर्ट करती है। 11 किलोवॉट एसी चार्जर से 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं, जबकि बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को करीब 8 घंटे लगते हैं।

  • हुंडई आयनिक 5 350 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

फीचर

फीचर

महिंद्रा बीई 6

हुंडई आयनिक 5

एक्सटीरियर

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल और एनिमेशन के साथ एलईडी टेल लाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • 19- या 20-इंच अलॉय व्हील

  • पैरामीट्रिक पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • एक्टिव एयर फ्लैप

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 20-इंच अलॉय व्हील्स

इंटीरियर

  • डुअल-टोन इंटीरियर थीम

  • लेदरेट+फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • इल्लुमिनेटेड बीई लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • ईको फ्रेंडली लेदर अपहोल्स्ट्री

कंफर्ट

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • सेल्फी कैमरा

  • मल्टी-जोन एसी

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स

  • ऑगमेंटेड रियलिटी-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले

  • डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • इल्लुमिनेशन के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ

  • मल्टी ड्राइव मोड

  • एनएफसी कीकार्ड (ऑप्शनल)

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट

  • पावर्ड टेलगेट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • डुअल जोन एसी

  • हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • हीटेड रियर सीट्स

  • सभी सीटों के लिए मेमोरी फ़ंक्शन

  • हीटेड ओआरवीएम

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • वी2एल (व्हीकल-टू-लोड)

  • पावर्ड टेलगेट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 16 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 7 एयरबैग तक (6 स्टैंडर्ड)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • ऑटोमैटिक पार्किंग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  •  

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • वर्चुअल इंजन साउंड

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 360-डिग्री कैमरा

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • महिंद्रा बीई 6 और हुंडई आयनिक 5 दोनों फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कार हैं। हालांकि बीई 6 आयनिक 5 से करीब आधी कीमत पर ज्यादा प्रीमियम फीचर के साथ बेहतर वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट साबित होती है।

  • बीई6 में एक सेल्फी कैमरा, ऑगमेंटेड रियल्टी-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं, जबकि आयनिक 5 में इन सभी फीचर का अभाव है।

Hyundai Ioniq 5 Interior

  • हालांकि बीई 6 में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) चार्जिंग फंक्शनैलिटी दी गई है, जिससे आप कार की बैटरी से एक्सटर्नल डिवाइस को पावर सप्लाई दे सकते हैं।

  • सुरक्षा के लिए दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि बीई 6 के टॉप मॉडल में 7 एयरबैग दिए गए हैं, जबकि आयनिक 5 में 6 एयरबैग मिलते हैं।

प्राइस

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री

हुंडई आयनिक 5

26.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

46.05 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

बीई 6 टॉप मॉडल पैक थ्री की कीमत हुंडई आयनिक 5 से 19.15 लाख रुपये कम है।

कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

इस कंपेरिजन के बाद यह स्पष्ट है कि महिंद्रा बीई 6 ज्यादा पैसा वसूल डील है, क्योंकि इसमें आपको ना केवल ज्यादा फीचर, ज्यादा सर्टिफाइड रेंज, और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, बल्कि ये सभी खूबियां काफी प्राइस पर मिल रही है। वहीं हुंडई आयनिक 5 भी एक फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, लेकिन इसकी कीमत बीई 6 से 19.15 लाख रुपये ज्यादा है।

Hyundai Ioniq 5 Tracking

महिंद्रा बीई 6 की राइड क्वालिटी हाईवे और स्मूद सड़कों पर काफी कंर्टेबल है, लेकिन टूटी सड़कों पर इसमें साइड-टू-साइड मूवमेंट महसूस हो सकता है। वहीं हुंडई आयनिक 5 की लो-प्रोफाइल टायर के चलते राइड क्वालिटी अच्छी है, जबकि स्मूद रोड पर आपको इसमें कोई शिकायत नहीं होगी।

अगर आप परफॉर्मेंस और फीचर को अहमियत देते हैं तो आप महिंद्रा बीई 6 को लेकर काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। लेकिन अगर आप आयनिक 5 की पिक्सलेटेड डिजाइन को पसंद करते हैं और इसकी फीचर लिस्ट से संतुष्ट हैं तो यह भी विचार करने लायक है।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience