महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक और 4x4 का ऑप्शन, 20 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 16, 2022 04:41 pm । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो
- 7.1K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। भारत में इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह पुरानी जनरेशन की स्कॉर्पियो ही है जिसे कंपनी कुछ अपग्रेड के साथ ‘स्कॉर्पियो क्लासिक’ नाम से बेचना जारी रखेगी, वहीं इसका न्यू जनरेशन मॉडल स्कॉर्पियो एन नाम से उपलब्ध है।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में थार वाला 132पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। थार में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। हालांकि स्कॉर्पियो क्लासिक में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वेरिएंट एस और एस11 में बेचा जाएगा। इसके बेस मॉडल में बॉडी कलर्ड बंपर्स नहीं मिलेगा, जबकि एस11 वेरिएंट में ऑटो एसी, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इसे 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा।
स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस का खुलासा 20 अगस्त को होगा जबकि इसकी ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful