• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    पहले से ज्यादा पावरफुल टीयूवी-300 लॉन्च, कीमत 8.87 लाख रूपए

    संशोधित: मई 12, 2016 04:45 pm | अरुण

    14 Views
    • Write a कमेंट

    महिन्द्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टीयूवी-300 का पावरफुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.87 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है। टीयूवी-300 में अब एम-हॉक100 इंजन दिया गया है। यह 100 बीएचपी की पावर और 240 एनएम का टॉर्क देगा। यह पावरफुल इंजन टीयूवी-300 के टॉप वेरिएंट टी-8 और टी-8 एएमटी (ऑटोमैटिक) में उपलब्ध होगा। मैनुअल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यही इंजन और गियरबॉक्स हाल ही में लॉन्च हुई महिन्द्रा नुवोस्पोर्ट में भी दिया गया है।

    महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (ऑटोमोटिव) के प्रवीण शाह ने कहा कि ‘बतौर एक कंपनी हम हमेशा से ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को अहमियत देते आए हैं। इन प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही हम नए और बेहतर प्रोडक्ट लाते रहे हैं। टीयूवी-300 में ज्यादा पावरफुल इंजन पेशकर हमें काफी खुशी का अहसास हो रहा है। ताकतवर इंजन मिलने के बाद अब टीयूवी-300 की अपने सेगमेंट में दावेदारी और मजबूत होगी। इसका नया पावरफुल इंजन ग्राहकों को रोमांचक ड्राइविंग का अहसास देगा।’

    टीयूवी-300 का मुकाबला मारूति की विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा की ही नुवोस्पोर्ट से है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा टीयूवी 3OO 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है