2020 महिंद्रा टीयूवी300 बीएस6 की लॉन्चिंग टली, जानिए अब कब आएगी ये कार
प्रकाशित: मई 15, 2020 01:29 pm । सोनू । महिंद्रा टीयूवी 300
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
कोरोना वायरस महामारी के कारण कई कंपनियों ने अपनी कारों की लॉन्चिंग टाल दी है, इस लिस्ट में 2020 महिंद्रा टीयूवी300 बीएस6 भी शामिल है। पहले इस कार को अप्रैल 2020 हमें लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब यह लॉकडाउन हटने के बाद आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च हो सकती है। इसी के साथ कंपनी इसका 9-सीटर वर्जन टीयूवी300 प्लस भी पेश करेगी।
महिंद्रा ने 2019 में टीयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। हालांकि अभी तक इस कार को नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड नहीं किया गया है और ना ही यह बीएस6 मानकों पर अपडेट हुई है। पिछले साल बीएस6 इंजन वाली महिंद्रा टीयूवी300 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उस दौरान अनुमान लगाए गए थे कि कंपनी इसे अप्रैल 2020 में लॉन्च करेगी, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई है।
अपडेट टीयूवी300 में कॉस्मैटिक बदलाव देखे गए थे। इसकी फ्रंट प्रोफाइल में नई ग्रिल दी गई थी, जिसमें पतली पट्टियां लगी थी। इसके बंपर को भी अपडेट किया गया था, जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाता है। इसका एयर डैम भी पहले से स्पोर्टी है। बाकी की फीचर लिस्ट इसके फेसलिफ्ट मॉडल जैसी होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें : अब महिंद्रा भी ऑनलाइन बेचेगी अपनी कारें, लॉन्च किया ई-रिटेल सेल्स प्लेटफार्म
2020 महिंद्रा टीयूवी300 में पुराने मॉडल वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके इसमें पेश किया जाएगा। इसका पावर आउटपुट पहले की तरह 100पीएस/240एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। टीयूवी300 प्लस में 2.2 लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिलेगा। यही इंजन बीएस6 स्पॉर्पियो में भी दिया गया है, जो 140 पीएस की पावर देता है।
यह भी पढ़ें : इस महीने महिंद्रा दे रही है अपनी एसयूवी कारों पर भारी छूट, 3 लाख रुपये तक का हो सकता है फायदा
कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि बीएस6 टीयूवी300 मौजूदा मॉडल से महंगी होगी। इसके पुराने मॉडल की प्राइस 8.54 लाख से 10.55 लाख रुपये के बीच थी। नई टीयूवी300 प्लस की प्राइस भी पहले से ज्यादा हो सकती है। इसके पुराने मॉडल की कीमत 9.93 लाख से 11.42 लाख रुपये के बीच थी।
यह भी पढ़ें : अब महिंद्रा कार की सर्विस के लिए घर से नहीं निकलना पड़ेगा बाहर, कंपनी ने शुरू की नई पहल