महिंद्रा एक्सयूवी500 का न्यू जनरेशन मॉडल जुलाई में होगा लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2021 03:42 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 826 Views
- Write a कमेंट
- जुलाई के आसपास लॉन्च होगी न्यू जनरेशन एक्सयूवी500
- इस एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव आएंगे नजर
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रडार बेस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
- थोड़ी ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ महिंद्रा थार का 150 पीएस की पावर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 130 पीएस की पावर वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे इसमें
2021 एक्सयूवी500 को आखिरकार लॉन्च किए जाने के समय के बारे में जानकारी सामने आ गई है। हमारे सहयोगी चैनल पावरड्रिफ्ट को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटो के सीईओ विजय नाकरा ने घोषणा की नई एक्सयूवी500 को 2021 की दूसरी तिमाही या फिर तीसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में इसे जून या जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है।
इसके न्यू जनरेशन मॉडल को एकदम नई डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई महिंद्रा एक्सयूवी500 बोल्डर लाइन और क्लासी स्टाइलिंग देखने को मिल सकती है क्योंकि इस कार को 10 साल से कोई खास डिजाइन नहीं दिया गया है। कुछ लीक हुई तस्वीरों में इस कार में नए हेडलैंप और टेललैंप,अलॉय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे एलिमेंट्स दिखाई दिए हैं। इसके अलावा ये कार साइज में बड़ी भी हो गई है। इसके केबिन में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जहां नया लेआउट,ड्यूल टोन इंटीरियर शेड,पूरी तरह से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आएगा।
इसके अलावा 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे। इस नई एसयूवी में लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
- यह भी पढ़ें:₹ 10 लाख से ₹ 15 लाख तक की अपकमिंग कारें
- यह भी पढ़ें:भारत में जल्द लॉन्च होने वाली एसयूवी कारें
इस एसयूवी कार में महिंद्रा थार वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसका डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 130 पीएस और 300 एनएम है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन ज्यादा ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे।
वर्तमान में, एक्सयूवी500 एसयूवी की कीमत 15.13 लाख से शुरू होकर 19.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। वहीं इसके नए मॉडल की प्राइस 14 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। जनरेशन अपडेट मिलने के बाद ये महिंद्रा कार एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।