महिन्द्रा 2015 में लाॅन्च करेगी 9 कारें
प्रकाशित: मई 27, 2015 05:16 pm । bala subramaniam । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 13 Views
- Write a कमेंट
स्वदेशी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा साल 2015 में तीन नई कार, तीन मेज़र फेसलिफ्ट और तीन माइनर फेसलिफ्ट सहित कुल 9 कारें लाॅन्च करेगी। इस लाॅन्चिंग लाइनप पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरूआत 25 मई को हुए XUV 500 फेसलिफ्ट के लाॅन्च से हो गई है और आज इसे चेन्नई में भी लाॅन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 11.35 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। इसी प्रकार तीन अपकमिंग नई कारों में से दो काॅम्पेक्ट एसयूवी हैं जिन्हें कोडनेम S101 और U301 दिए गए हैं। इस कारों का विभिन्न स्थानों पर परीक्षण किया जा रहा है जिसके स्पाई शाॅट्स और खबरें हम हमारी वेबसाइट पर पहले भी प्रकाशित कर चुके हैं। दूसरी ओर, फेसलिफ्ट लाइनप में क्वांटो, बोलेरो, ज़ायलो, थार व वेरिटो के स्लो-मूविंग इलेक्ट्रिक वेरिएंट को शामिल किया गया है।
चेन्नई में लाॅन्च हुई नई XUV 500
अपग्रेड महिन्द्रा XUV 500 को आज चेन्नई में 11.35 लाख रूपए कीमत के साथ लाॅन्च किया गया, जिसके इंटिरियर-एक्सटिरियर में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। एक्सटिरियर में प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स के साथ ‘S’ शेप वाले LED DRLs, विंड एयर डम के साथ नया बम्पर, नए अलाॅय व्हील्स, नए फोग लेम्प्स व नई ग्रिल पर क्रोम फिनिश और केबिन में ड्यूल टोन कलर इंटिरियर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, 6-वे पावर सीट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ GPS नेविगेशन सिस्टम, आईसी ब्लू लाउंज लाइटिंग तथा पेसिव कीलैस एंट्री जैसे एडवांस और स्टाइलिश फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस SUV को 6 वेरिएंट में ग्राहकों के सामने रखा है।
वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, चेन्नई) :
XUV 500 W4 : 11.35 लाख रूपए
XUV 500 W6 : 12.55 लाख रूपए
XUV 500 W8 :14.28 लाख रूपए
XUV 500 W8 (AWD) : 15.14 लाख रूपए
XUV 500 W10 : 15.10 लाख रूपए
XUV 500 W10 (AWD) : 16.16 लाख रूपए