• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स vs मारुति जिम्नी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 19, 2024 07:19 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar Roxx vs Maruti Jimny specification comparison

महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये  (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसका डिजाइन काफी रग्ड है,इंटीरियर काफी प्रीमियम है और इसमें पावरफुल इंजन के साथ कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। नई थार रॉक्स का मुकाबला मारुति जिम्नी से है और ये मारुति जिम्नी का भी एक प्रीमियम विकल्प है जिसके साथ हमनें इसे कंपेयर किया है। 

कीमत

एक्सशोरूम कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स (केवल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत)

मारुति जिम्नी

12.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये

12.74 लाख रुपये से लेकर 14.95 लाख रुपये

नोट: *महिंद्रा थार रॉक्स के केवल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत ही फ्रंट आई है और जल्द ही इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत फ्रंट आएगी। 

इन दोनों एसयूवी कारों के बेस वेरिएंट की कीमत एक दूसरे के लगभग बराबर है मगर थार के बेस वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं दिया गया है जो कि जिम्नी में दिया गया है। थार रॉक्स में डीजल इंजन का ऑप्शन होने के कारण इन दोनों कारों के टॉप वेरिएंट्स की कीमत के बीच भी खासा अंतर है। 

डायमेंशन

डायमेंशंस

महिंद्रा थार रॉक्स

मारुति जिम्नी 

अंतर

लंबाई

4,428 मिमी

4,390 मिमी

+38 मिमी

चौड़ाई

1,870 मिमी

1,865 मिमी

+5 मिमी

ऊंचाई

1,923 मिमी

2,296 मिमी

(-902 मिमी)

व्हीलबेस

2,850 मिमी

2,825 मिमी

+25 मिमी

ग्राउंड क्लीयरेंस

उपलब्ध नहीं है 

233 मिमी

-

Mahindra Thar Roxx side

वैसे तो ये दोनों ही  5 डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी कारें है मगर यहां महिंद्रा थार रॉक्स का ओवरऑल रोड प्रजेंस ज्यादा दमदार नजर आता है। ये साइज के हर मोर्चे पर जिम्नी से बड़ी है जबकि जिम्नी सब 4 मीटर की कैटेगरी में आती है और थार रॉक्स की लंबाई 4.5 मीटर है। जिम्नी के मुकाबले थार रॉक्स का व्हीलबेस भी 260 मिलीमीटर ज्यादा है जिससे इसमें ज्यादा लेगरूम स्पेस मिलता है और इसमें ज्यादा रियर केबिन स्पेस भी मिलता है। 

ऑफ रोड स्पेसिफिकेशन

पैरामीटर्स 

महिंद्रा थार रॉक्स 

मारुति जिम्नी 

अंतर

एप्रोच एंगल

41.7 डिग्री

36 डिग्री

+ 5.7 डिग्री

डिपार्चर एंगल

36.1 डिग्री

46 डिग्री

- 9.9 डिग्री

ब्रेकओवर एंगल

23.9 डिग्री

24 डिग्री

- 0.1 डिग्री

वॉटर वेडिंग कैपेसिटी

650  मिलीमीटर

उपलब्ध नहीं

--

ग्राउंड क्लीयरेंस

उपलब्ध नहीं

210  मिलीमीटर

-

Maruti Jimny offroading

थार रॉक्स का एप्रोच एंगल काफी बेहतर है ​मगर दूसरी तरफ जिम्नी का डिपार्चर एंगल इससे ज्यादा अच्छा है। दोनों कारों का ब्रेकओवर एंगल एक जैसा ही है। 

थार रॉक्स की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 650 मिलीमीटर है जबकि मारुति ने जिम्नी की इस क्षमता के आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं। 

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स

मारुति जिम्नी

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

177 पीएस तक

175 पीएस तक

105 पी.एस

टॉर्क

380 एनएम तक

370 एनएम तक

134 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी^

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

5-स्पीड मैनुअल/4 स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन*

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी/4डब्ल्यूडी

4डब्ल्यूडी

*आरडब्ल्यूडी: रियर-व्हील-ड्राइव; 4डब्ल्यूडी - फोर-व्हील-ड्राइव

^एटी: टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Mahindra Thar Roxx engine

जिम्नी के कंपेरिजन में थार रॉक्स में ज्यादा पावरफुल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसमें डीजल इंजन भी दिया गया है जो कि जिम्नी में नहीं दिया गया है। थार रॉक्स में दिए गए इंजन वेरिएंट के अनुसार अलग अलग पावर ट्यूनिंग और ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 

जहां जिम्नी में 4 व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है तो वहीं थार रॉक्स में रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं। मगर थार रॉक्स में केवल डीजल इंजन के साथ ही ऑल व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है। 

फीचर्स

फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स

मारुति जिम्नी

एक्सटीरियर



  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • फ्रंट एलईडी फॉग लाइट्स

  • 19 इंच के अलॉय व्हील



  • एलईडी हेडलाइट्स

  •  

  • एलईडी टेल लाइट्स

  •  

  • एलईडी फॉग लैंप

  •  

  • 15 इंच के अलॉय व्हील

  •  

इंटीरियर



  • डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड

  • व्हाइट लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • दो अलग-अलग फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फ़ुटवेल प्रकाश व्यवस्था

  • पांच सीटें



  • सिंगल-टोन इंटीरियर 

  •  

  • फैब्रिक सीट्स

  •  

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  •  

  • 50:50 फ़ोल्डेबल रियर सीट्स

  •  

  • 4 सीटर

  •  

कंंफर्ट फीवर्स



  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • क्रूज कंट्रोल

  • 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • पावर-फोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • आगे और पीछे दोनों सीटों के लिए 12 वोल्ट पावर आउटलेट

  • फ्रंट की तरफ 65वॉट टाइप-सी और टाइप-ए यूएसबी पोर्ट

  • पीछे की तरफ 15वॉट टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक लॉकिंग डिफरेंशियल

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम



  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  •  

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  •  

  • क्रूज कंट्रोल

  •  

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  •  

इंफोटेनमेंट



  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार तकनीक

  • 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम



  • 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  •  

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  •  

  • 4-स्पीकर आर्कमीज-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

  •  

सेफ्टी



  • 6 एयरबैग

  • रोलओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)।

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर के साथ रियर डिफॉगर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • लेवल 2 एडीएएस



  • 6 एयरबैग

  •  

  • हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल

  •  

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  •  

  • रियर पार्किंग कैमरा

  •  


जिम्नी के मुकाबले थार रॉक्स ज्यादा फीचर लोडेड एसयूवी है मगर इसमें मिलने वाले ज्यादा फीचर्स की एवज में आपको ज्यादा कीमत भी देनी होगी। दूसरी तरफ थार रॉक्स के कंपेरिजन में जिम्नी में बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं जो रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से काफी हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप,टचस्क्रीन सिस्टम और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Maruti Jimny 9-inch touchscreen

सेफ्टी के लिए इन दोनों एसयूवी कारों में  6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जबकि थार रॉक्स में 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है। 

Mahindra Thar Roxx ADAS camera

किसे चुनें?

Maruti Jimny

इस सवाल का जवाब काफी साफ है। यदि आप एक बजट ऑफ रोडर चाहते हैं जिसकी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी अच्छी हो और फीचर लिस्ट भी ठीक ठाक हो तो यहां आप मारुति जिम्नी को चुन सकते हैं। ये एक कॉम्पैक्ट सिटी फ्रेंडली एसयूवी है जिसकी कीमत काफी अफोर्डेबल ​है। 

Mahindra Thar Roxx

हालांकि,आप अगर जिम्नी से ज्यादा बड़ी,ज्यादा रग्ड,प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस एसयूवी चाहते ​हैं और अपना बजट बढ़ा सकते हैं तो महिंद्रा थार रॉक्स को चुन सकते हैं। इनमें से किस एसयूवी को चुनेंगे आप? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vishal
Aug 18, 2024, 11:01:10 AM

great car evr

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience