महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू
नए जेड8 सलेक्ट वेरिएंट को जेड6 और जेड8 के बीच पोजिशन किया गया है और यह पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है
-
नए जेड8 सलेक्ट वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
-
यह जेड8 वेरिएंट से 1.66 लाख रुपये तक सस्ता है।
-
महिंद्रा ने जेड8 सलेक्ट वेरिएंट को एक्सयूवी700 के एक्सक्लूसिव मिडनाइट ब्लैक शेड में पेश किया है।
-
इसमें जेड8 की तरह ही ब्लैक व ब्राउन केबिन थीम और एलईडी लाइटिंग दी गई है।
-
इसमें जेड8 की तरह सनरूफ, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और छह एयरबैग दिए गए हैं।
-
यह 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
-
स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन का नया जेड8 सलेक्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे मिड वेरिएंट जेड6 और टॉप लाइन मॉडल जेड8 के बीच पोजिशन किया गया है। इसकी कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे स्कॉर्पियो एन के सभी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है, लेकिन इसमें 4-व्हील-ड्राइव की सुविधा नहीं मिलती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट वेरिएंट 1 मार्च 2024 से उपलब्ध होगा।
प्राइस लिस्ट
वेरिएंट |
जेड8 सलेक्ट |
जेड8 |
अंतर |
पेट्रोल एमटी |
16.99 लाख रुपये |
18.64 लाख रुपये |
(1.65 लाख रुपये) |
पेट्रोल एटी |
18.49 लाख रुपये |
20.15 लाख रुपये |
(1.66 लाख रुपये) |
डीजल एमटी |
17.99 लाख रुपये |
19.10 लाख रुपये |
(1.11 लाख रुपये) |
डीजल एटी |
18.99 लाख रुपये |
20.63 लाख रुपये |
(1.64 लाख रुपये) |
स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट वेरिएंट रेगुलर जेड8 वेरिएंट से 1.66 लाख रुपये तक सस्ता है।
डिजाइन
इसमें काफी सारे एक्सटीरियर फीचर रेगुलर जेड8 वेरिएंट वाले दिए गए हैं जिनमें एलईडी डीआरएल के साथ ड्यूल-बेरल एलईडी हेडलाइटें, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स शामिल हैं। कंपनी ने अब इसमें एक्सयूवी700 का मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर शेड भी शामिल कर दिया है जो केवल नए जेड8 सलेक्ट वेरिएंट में ही दिया गया है।
केबिन और फीचर
जेड8 सलेक्ट का केबिन रेगुलर स्कॉर्पियो एन जेड8 वेरिएंट जैसा ही है और इसमें इसी की तरह ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। जेड8 वेरिएंट की तरह जेड8 सलेक्ट भी केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
फीचर की बात करें तो जेड8 सलेक्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसमें जेड8 वेरिएंट की तरह ड्यूल-जोन एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो हेडलाइटें नहीं दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), छह एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एक्स नाम का कराया ट्रेडमार्क, ग्लोबल पिकअप को इस नाम से किया जा सकता है लॉन्च
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध
जेड8 सलेक्ट वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यहां देखिए इस वेरिएंट की टेक्निकल डीटेल्सः
स्पेसिफिकेशन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
203 पीएस |
175 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम/ 380 एनएम |
400 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
महिंद्रा ने 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इस एसयूवी में केवल टॉप जेड8एल डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में दिया है।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर और सफारी से है, वहीं इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट्स से भी है। इसके अलावा आप इसके विकल्प में महिंद्रा एक्सयूवी700 भी मौजूद है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस