Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 वेरिएंट में मिलेंगे ये नए फीचर

प्रकाशित: जुलाई 02, 2024 05:50 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर शामिल किए जाएंगे

  • जेड8 सिलेक्ट, जेड8, और जेड8 एल वेरिएंट में कूलिंग पेड के साथ वायरलेस फोन चार्जर दिया जाएगा।

  • स्कॉर्पियो एन में पहले से 8-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है।

  • वर्तमान में स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.85 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जल्द ही ज्यादा फीचर लोडेड होने जा रही है। कंपनी की योजना इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स जेड8 में तीन नए फीचर शामिल करने की है। अपडेट जेड8 वेरिएंट की कीमत का खुलासा जल्द किया जा सकता है।

क्या मिलेगा अपडेट?

स्कॉर्पियो एन में नए फीचर के तौर पर वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कूलिंग पेड के साथ वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे नए फीचर मिलेंगे। ये फीचर केवल टॉप लाइन वेरिएंट जेड8 तक सीमित होंगे।

फीचर

जेड8 सिलेक्ट

जेड8

जेड8 एल

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

कूलिंग पेड के साथ वायरलेस फोन चार्जर

वेंटिलेटेड सीट और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम केवल टॉप लाइन मॉडल जेड8 एल तक सीमित रहेंगे, वहीं वायरलेस फोन चार्जर तीनों जेड8 वेरिएंट्स में दिया जाएगा। नए फीचर के अलावा महिंदा तीनों जेड8 वेरिएंट में मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर शेड भी देगी, जो पहले केवल जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में मिलता था। इसके अलावा तीनों वेरिएंट में ग्लोस ब्लैक सेंटर कंसोल भी दिया जाएगा।

अन्य फीचर

स्कॉर्पियो एन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, सनरूफ, और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और फ्रंट व रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

203 पीएस

132 पीएस

175 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

300 एनएम

400 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.85 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है, वहीं जेड8 वेरिएंट की प्राइस 17.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 416 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.10.90 - 20.35 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.7.99 - 15.75 लाख*
Rs.10.89 - 18.79 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत