महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप टेस्टिंग के दौरान दिखी, सिंगल कैब लेआउट में आई नजर
स्कॉर्पियो एन पिकअप टेस्टेड मॉडल सिंगल कैब लेआउट में नजर आया है
-
स्कॉर्पियो एन पिकअप में रेगुलर मॉडल जैसी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
-
इसके कॉन्सेप्ट वर्जन से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2023 में पर्दा उठा था।
-
इसमें स्कॉर्पियो एन वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन का अपडेटेड वर्जन दिया जा सकता है।
-
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप को भारत में 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी कार है जिसे अपने बोल्ड लुक्स, पावरफुल इंजन ऑप्शन और कई दमदार फीचर के लिए जाना जाता है। स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक वर्जन को कॉन्सेप्ट वर्जन के तौर पर साउथ अफ्रीका में 2023 में शोकेस किया गया था। स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक वर्जन का फाइनल नाम फिलहाल तय होना बाकी है। अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप को हिमालय प्रदेश में स्थित मनाली में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
क्या कुछ आया है नजर?
कैमरे में कैद स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक सिंगल-कैब लेआउट में नजर आया है। पीछे की तरफ इसमें एक्सटेंडेड ट्रक बेड दिया गया है। तस्वीरों में नजर आया मॉडल पूरी तरह कवर से ढका हुआ था, इसमें रेगुलर स्कॉर्पियो एन की तरह एलईडी डीआरएल्स और हेडलाइट दी गई है। इसमें लगे अलॉय व्हील्स भी रेगुलर मॉडल जैसे ही है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि साउथ अफ्रीका में शोकेस हुए ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट का फ्रंट लुक एकदम नया था। अब इस पिकअप ट्रक को सिंगल कैब लेआउट में देखा गया है, जबकि ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट को ड्यूल कैब लेआउट में शोकेस गया था।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6 पैक टू vs टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए 55: कौनसा वेरिएंट खरीदें?
संभावित फीचर
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल, 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इस पिकअप में सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीओएमएस) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
संभावित पावरट्रेन
अनुमान है कि इसमें स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इस पिकअप ट्रक में फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन भी दी जाएगी। स्कॉर्पियो एन एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 175 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
प्राइस व मुकाबला
महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि भारत में इसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस और टोयोटा हाइलक्स से रहेगा।