Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से होगी शुरू

प्रकाशित: जुलाई 22, 2022 10:46 am । सोनू
4680 Views

इस साल कंपनी इसकी केवल 20,000 यूनिट तैयार करेगी।

  • इसकी बुकिंग 30 जुलाई से ली जाएगी जबकि टेस्ट ड्राइव पहले ही शुरू हो चुकी है।
  • महिंद्रा ने वेबसाइट पर इसके लिए एड टू कार्ट फंक्शन ओपन कर दिया है।
  • इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • यह 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है।

महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू करेगी। कंपनी दिसंबर 2022 तक इसकी 20,000 यूनिट तैयार करेगी। ग्राहकों से आ रही इनक्वायरी के चलते कंपनी इसके टॉप मॉडल जेड8एल के प्रोडक्शन/डिलीवरी को ज्यादा अहमियत देगी।

स्कॉर्पियो एन कार की बुकिंग 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। हाल ही में कंपनी ने इसके ऑटोमेटिक, 4डब्ल्यूडी और 6 सीटर वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी की है। स्कार्पियो एन की इंट्रोडक्ट्री प्राइस रेंज 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए मान्य है और इसके बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी। हमारा मानना है कि एक्सयूवी 700 की तरह यह पहले ही दिन 25,000 बुकिंग को क्रॉस कर सकती और उसी दिन से इसकी कीमत बढ़ सकती है।

महिंद्रा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कार के लिए ‘एड टू कार्ट’ फंक्शन ओपन कर दिया है जिससे संभावित कस्टमर अपने पसंदीदा वेरिएंट, कलर और पावरट्रेन के हिसाब से इसे कार्ट में एड कर सकते हैं। एक बार एसयूवी की बुकिंग होने के बाद ग्राहक दो सप्ताह तक बुकिंग में मॉडिफिकेशन करवा सकेंगे।

यह 203पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 132पीएस/175पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। डीजल वेरिएंट्स में शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फंक्शन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम, लो-रेंज गियरबॉक्स, फ्रंट ब्रेक-लॉकिंग डिफरेशिंयल, रियर मैकेनिकल डिफरेशिंयल और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

इसकी फीचर लिस्ट में फुल एलईडी लाइटिंग, सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इनबिल्ट अलेक्सा कमांड, छह एयरबैग तक, हिल-होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, और फ्रंट व रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

4.5775 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत