महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 19.19 लाख रुपये से लेकर 24.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। इस एसयूवी के इस एडिशन का ओवरऑल डिजाइन तो रेगुलर मॉडल जैसा ही है मगर इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की काफी तस्वीरें हमारे पास है जिनपर आगे आप डाल सकते हैं एक नजर:
फ्रंट
जैसा कि हमनें पहले भी बताया स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन का ओवरऑल डिजाइन तो रेगुलर मॉडल जैसा ही है,हालांकि,इसमें ग्रिल पर ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स और हेडलाइट्स पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसके बंपर का डिजाइन,एलईडी हेडलाइट्स,एलईडी फॉग लाइट्स और ग्रे स्किड प्लेट रेगुलर मॉडल जैसी ही है। स्कॉर्पियो एन कार्बन केवल स्टैल्थ ब्लैक एक्सटीरियर कलर में ही उपलब्ध है।
साइड
साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्कॉर्पियो एन कार्बन में ग्लॉस ब्लैक 18 इंच अलॉय व्हील्स और ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है। इसके अलावा इसमें दिए गए डोर हैंडल्स में ब्लैक क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं।
रियर
रियर प्रोफाइल की बात करें तो टेललाइट्स पर ब्लैक इंसर्ट्स और रियर डोर हैंडल पर डार्क क्रोम इंसर्ट के अलावा और कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंटीरियर
स्कॉर्पियो एन कार्बन के इंटीरियर में भी ब्लैक एलिमेंट्स का इस्तेमाल हुआ है जिसमें ऑल ब्लैक डैशबोर्ड,ब्लैक रूफ लाइनर और कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट स्टिचिंग के साथ ब्लैक सीट्स दी गई है।
ब्लैक कलर के लिए इसके डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लैदरेट मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है और यहां सीटों पर व्हाइट स्टिचिंग भी दी गई है। इसके अलावा इस कार्बन एडिशन में स्टीयरिंग व्हील,एसी वेंट सराउंड्स और टचस्क्रीन और और एसी कंट्रोल बटन के चारो ओर डार्क क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स और सेफ्टी
स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटो एसी और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। साथ ही इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज,सभी टायरों पर डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं मगर इसमें एडीएएस के तहत आने वाले फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में जेड8 और जेड8 एल वेरिएंट्स वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
203 पीएस |
175 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम (एमटी) / 380 एनएम (एटी) |
370 एनएम (एमटी) / 400 एनएम (एटी) |
गियरबॉक्स* |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव / 4-व्हील-ड्राइव |
*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एमटी - मैनुअल ट्रांसमशन
कंपेरिजन
रेगुलुर मॉडल के मुकाबले महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की कीमत 20,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इसकी कीमत 19.19 लाख रुपये से लेकर 24.89 लाख रुपये के बीच है। दूसरी ओर इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 24.69 लाख रुपये के बीच है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर और हुंडई अल्कजार जैसी मिड-साइज एसयूवी कार से है।
कीमत एक्सशोरूम के अनुसार
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस