महिंद्रा ने कारों को लीज पर देने के लिए क्विकलीज से की पार्टनरशिप
संशोधित: फरवरी 17, 2022 11:13 am | सोनू
- 699 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने जानकारी दी है कि अब वह अपनी कारें लीज पर भी देगी। इसके लिए महिंद्रा ने क्विकलीज से पार्टनरशिप की है जो गाड़ियों को लीज पर देने की सर्विस मुहैया कराती है। अभी यह सर्विस मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बैंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के ग्राहकों को मिलेगी।
इच्छुक ग्राहक महिंद्रा ऑटो के पोर्टल से क्विकलीज लीजिंग सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। महिंद्रा गाड़ियों की रेंटल सर्विस 21,000 रुपये प्रति महीने से शुरू होगी जिसमें इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और बिना अतिरिक्त डाउन पेमेंट के रोडसाइड असिस्टेंस भी शामिल होगा।
ग्राहक 24 महीने से 60 महीने तक के लिए कार को लीज पर सकेंगे। ग्राहकों के पास सालाना किलोमीटर के हिसाब से भी ऑप्शन रहेगा जो 10,000 किलोमीटर प्रति साल से शुरू होता है।
क्विकलीज के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लंबी रेंज मौजूद है। इस पार्टनरशिप के तहत क्विकलीज ई-कॉमर्स फ्लैट ऑपरेटर के लिए महिंद्रा के टेरो लोड व्हीकल की पेशकश भी करेगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों का टीजर हुआ जारी, जुलाई 2022 में उठेगा इनके कॉन्सेप्ट से पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful