• English
  • Login / Register

अब लीज पर घर ला सकते हैं महिन्द्रा की कारें

प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2018 05:49 pm । dhruv attriमहिंद्रा मराज़ो

  • 22 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Marazzo

भारतीय कार ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। महिन्द्रा ने अपनी कारें लीज पर देने की योजना बनाई है। इस स्कीम के तहत आप महिन्द्रा की लाखों रूपए की कार कुछ हजार रूपए में घर ला सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो कार खरीदने में अभी सक्षम नहीं है। फिलहाल यह सुविधा देश के छह शहर पुणे, अहमदाबाद, बैंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में शुरू की गई है। कंपनी की योजना जल्द ही इसे 19 और शहरों में शुरू करने की है।

Mahindra Marazzo, Scorpio, XUV500 And More Now Available On Lease

महिन्द्रा केयूवी100 को 13499 रूपए प्रति माह की दर से लीज पर लिया जा सकता है। एक्सयूवी500 को 32,999 रूपए प्रति माह की दर पर लीज पर लिया जा सकता है। महिन्द्रा मराज़ो, टीयूवी300 और स्कॉर्पियो को भी लीज पर लिया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आप केवल पांच साल के कार को लीज पर ले सकते हैं। लीज की अवधि पूरी होने के बाद कंपनी कार को वापस लेगी।

लीज स्कीम के तहत रोड टेक्स, इंश्योरेंस, रोड साइड असिस्टेंस, एक्सीडेंटल रिपेयर और अन्य मेंटेनेंस खर्चें भी कंपनी ही वहन करेगी। ऐसे में एक तरह से देखा जाए तो यह स्कीम ईएमआई पर कार लेने से ज्यादा बेहतर है।

यहां देखिए लीज और फायनेंस पर कार लेने का अंतर

  लीज फायनेंस
डाउन पेमेंट कुछ नहीं 3.0 लाख रूपए
5 साल के लिए ईएमआई 32,999 प्रति माइ 26,046 रूपए प्रति माह
मेंटेनेंस कुछ नहीं 30,000 (60 हजार किमी चलने पर)
मूल्यह्रास कुछ नहीं 7 लाख (50 फीसदी)
सालाना इंश्योरेंस कुछ नहीं 2.5 लाख रूपए
कुल लागत 20 लाख रूपए 14.5 लाख रूपए

यह भी पढें : महिन्द्रा मराज़ो के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिये यहां

was this article helpful ?

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience