Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप की पेटेंट इमेज आई सामने, जानिए क्या मिलेगा खास

संशोधित: नवंबर 08, 2023 07:00 pm | स्तुति | महिंद्रा ग्लोबल पिकअप

  • महिंद्रा ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगस्त 2023 में पर्दा उठा था।

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाले इस पिकअप का भारत आना भी तय है।

  • भारत में इसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

  • पेटेंट एप्लिकेशन में नज़र आई तस्वीर में कॉन्सेप्ट वर्जन वाले ही डिज़ाइन एलिमेंट्स (जैसे हेडलाइट्स और ऑफ-रोड फीचर्स) देखने को मिले हैं।

  • इसमें स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन का अपग्रेडेड वर्जन दिया जा सकता है। इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन भी मिलेगी।

महिंद्रा ने अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित एक इवेंट के दौरान दो नई गाड़ियों: महिंद्रा ग्लोबल पिकअप और महिंद्रा थार.ई (थार ईवी) से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इलेक्ट्रिक थार कॉन्सेप्ट की डिज़ाइन को पेटेंट करवाने के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड पिकअप की डिज़ाइन को भी पेटेंट करवाया है।

पेटेंट एप्लिकेशन में क्या आया है नज़र?

पेटेंट फाइल में नज़र आई तस्वीर में वही मॉडल देखने को मिला है जिसे साउथ अफ्रीका में महिंद्रा के एक इवेंट में डिस्प्ले किया था। इसमें एलईडी हेडलाइट क्लस्टर और एलईडी डीआरएल, नई डिज़ाइन की ग्रिल, ड्राइवर साइड पर हाई स्नॉर्कल और कई एडिशनल लाइट्स लगी हुई नज़र आई है। इसके अलॉय व्हील, फ्रंट बंपर माउंटेड विंच और साइड स्टेप का डिज़ाइन भी समान है। महिंद्रा ग्लोबल पिकअप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां यहां पढ़ें

स्कॉर्पियो एन वाली मिलेगी पावरट्रेन

ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट में स्कॉर्पियो एन वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन का अपग्रेडेड वर्जन दिया जाएगा। महिंद्रा ने इस पिकअप व्हीकल से जुड़ी कोई टेक्निकल डिटेल्स फिलहाल साझा नहीं की है। ऑफ़-रोडिंग के लिहाज से इसमें फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सिस्टम भी मिलेगा। स्कॉर्पियो एन एसयूवी के फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में लगा इंजन 175 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ग्लोबल पिकअप में मिलने वाले नए इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली इन सात एसयूवी कारों पर मिल रहे हैं सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर, देखिए पूरी लिस्ट

भारत में कब होगी लॉन्च और कितनी रहेगी कीमत?

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप की लॉन्च डेट फिलहाल तय नहीं की गई है। अनुमान है कि भारत में इसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस और टोयोटा हाइलक्स से रहेगा। यहां इस पिकअप व्हीकल की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। यदि आप इससे पहले कोई ज्यादा प्रेक्टिकल ऑफ-रोडर व्हीकल चाहते हैं तो 5-डोर महिंद्रा थार को चुन सकते हैं जिसे भारत में 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

Share via

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत