Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग के वक्त पेमेंट करने में आया टेक्निकल इश्यू, कंपनी ने की पुष्टि

संशोधित: अगस्त 03, 2022 11:31 am | सोनू | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई को शुरू की थी। कंपनी का कहना है कि उस दौरान शुरूआती बुकिंग में कुछ ग्राहकों को पेमेंट करने के दौरान टेक्निकल इश्यू का सामना करना पड़ा था।

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन को इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उतारा है जो केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए थी। अगर कंपनी इस पेमेंट इश्यू को सही समय पर नहीं करती तो कई ग्राहक पहली 25,000 बुकिंग की लिस्ट से बाहर हो सकते थे।

कंपनी के अनुसार यह इश्यू बुकिंग का ऑर्डर कंफर्म करने के दौरान पेमेंट गेटवे में आया था। हालांकि महिंद्रा के ऑनलाइन सिस्टम में यह रिकॉर्ड है कि ग्राहक ने बुकिंग कंफर्म करने के लिए किस समय पेमेंट बटन पर क्लिक किया था। ऐसे में कंपनी इस टाइमस्टांप के अनुसार पहली 25,000 बुकिंग का पता कर सकती है।

स्कॉर्पियो एन की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन को महज 30 मिनट में एक लाख बुकिंग मिल गई। ऐसे में हमारा मानना है कि इस एसयूवी कार पर 2023 के आखिर तक वेटिंग पीरियड पहुंच गया है।

कंपनी इस गाड़ी की डिलीवरी 26 सितंबर से देना शुरू करेगी। कंपनी की योजना इस साल दिसंबर तक 20,000 स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी ग्राहकों को देने की है।

यह भी दखें: महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3636 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

K
karamit hussain chauhan
Aug 30, 2022, 8:26:33 PM

Kitna time ma Mela ga gari

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत