• English
  • Login / Register

महिंद्रा बोलेरो में भी अब दिखेगा कंपनी का नया लोगो, डीलरशिप पर हुई स्पॉट

प्रकाशित: अगस्त 30, 2022 11:31 am । rohitमहिंद्रा बोलेरो

  • 609 Views
  • Write a कमेंट

  • बोलेरो एसयूवी तीन वेरिएंट बी4, बी6 और बी6 (ओ) में आना जारी रहेगी।
  • कैमरे में कैद मॉडल इसका मिड वेरिएंट हो सकता है क्योंकि इसमें फॉग लैंप्स का अभाव है।
  • इसके इंटीरियर में एकमात्र अंतर स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए नए लोगो का देखने को मिलता है।
  • यह गाड़ी पहले ही तरह ही 1.5-लीटर डीजल इंजन (75 पीएस) के साथ आना जारी रहेगी।
  • भारत में महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 9.33 लाख रुपये से 10.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

महिंद्रा जल्द अपडेटेड बोलेरो को भारत में उतार सकती है। कुछ समय पहले से इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और  अब इसके 2022 मॉडल को कंपनी के नए ट्विन पीक लोगो के साथ एक डीलरशिप के बाहर देखा गया है। बोलेरो महिंद्रा के लाइनअप का चौथा मॉडल होगा जिसमें कंपनी का नया लोगो मिलेगा।

फोटोज को देख कर कहा जा सकता है कि इस गाड़ी में सबसे बड़ा बदलाव नए लोगो का हुआ है। कैमरे में कैद हुआ मॉडल इसका टॉप वेरिएंट नहीं है क्योंकि इसमें फॉग लैंप्स का अभाव है। साइड और रियर प्रोफाइल पर गौर करें तो यह टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील पर दिए गए नए लोगो को छोड़कर एकदम पुराने मॉडल जैसी ही लगती है।

इसका केबिन लेआउट पुराने मॉडल से मिलता जुलता ही लगता है, लेकिन इस स्पॉट हुए मॉडल में डैशबोर्ड पर वुडन इंसर्ट की कमी थी क्योंकि यह इसका टॉप वेरिएंट नहीं था। महिंद्रा ने इसमें पुराने लोगो को अब स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए नए लोगो से रिप्लेस कर दिया है। इस एसयूवी कार को 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में थर्ड रो पर जंप सीटों के साथ देखा गया था।

इसकी फीचर लिस्ट में मैनुअल एसी, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम और चार पावर विंडो शामिल होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स भी मिलेंगे।

यह एसयूवी कार तीन वेरिएंट में आना जारी रहेगी। वर्तमान में महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 9.33 लाख रुपये से 10.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: महिन्द्रा बोलेरो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
nanmaransingaraj
Dec 9, 2022, 12:25:32 PM

bolero with new logo is available in Tamilnadu??

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience