असल में कितना माइलेज देती है महिंद्रा बोलेरो 1.5 लीटर डीजल मैनुअल, जानिए यहां
महिंद्रा ने पिछले साल मार्च में बोलेरो को बीएस6 अपडेट देने के साथ-साथ इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था। इसे तीन वेरिएंट बी4, बी6 और बी6 (ओ) में पेश किया गया है। इसकी कीमत 8.17 लाख से 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह कार 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके असल माइलेज का पता लगाने के लिए हमने इसे चलाकर देखा है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-
इंजन |
1.5-लीटर डीजल मैनुअल |
पावर |
76 पीएस |
टॉर्क |
210 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल |
माइलेज |
16.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
15.64 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
17.36 किलोमीटर प्रति लीटर |
सिटी में इसने कंपनी के बताए आंकडों से एक किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कम दिया। वहीं हाईवे पर इसने कंपनी के बताए आंकड़ो से ज्यादा माइलेज दिया।
महिंद्रा बोलेरो के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
16.45 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.89 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.03 किलोमीटर प्रति लीटर |
हमारे टेस्ट में यह जानकारी सामने आई कि इस कार को यदि में सिटी में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है कि यह करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं अगर आप हाईवे ड्राइविंग में ज्यादा समय बिताते हैं तो आपको यह कार करीब एक किलोमीटर ज्यादा माइलेज देगी। अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में हमारा मिलाजुला माइलेज करीब 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर रहा।
यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज आपकी गाड़ी की स्थिति, चलाने के तौर तरीके और रोड की कंडिशन पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से अलग हो सकता है। यदि आपके पास भी महिन्द्रा बोलेरो कार है तो कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।
यह भी देखें: महिंद्रा बोलेरो ऑन रोड प्राइस