Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा बीई 6 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: फरवरी 06, 2025 06:33 pm | स्तुति | महिंद्रा बीई 6

महिंद्रा बीई 6 कार पांच वेरिएंट : पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है

महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार की पूरी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट साझा कर दी है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट भी शामिल किए गए हैं। महिंद्रा बीई 6 कार में पैक वन, पैक टू और पैक थ्री वेरिएंट के अलावा दो नए वेरिएंट : पैक वन अबव और पैक थ्री सिलेक्ट शामिल किए गए हैं। यहां देखें महिंद्रा बीई 6 कार के सभी वेरिएंट-वाइज फीचर :-

महिंद्रा बीई 6 : पैक वन

महिंद्रा बीई 6 कार के बेस वेरिएंट पैक वन में मिलने वाले फीचर कुछ इस प्रकार है :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


डुअल-पॉड ऑटो एलईडी हेडलाइट

एलईडी टेललाइट

18-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन व्हील्स

ब्लैक बॉडी क्लैडिंग

फ्रंक (फ्रंट स्टोरेज स्पेस)


फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट


12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

पैट मोड और कैंप मोड के साथ रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

कूल्ड सेंटर कंसोल स्टोरेज स्पेस

फ्रंट और रियर सीट पैसेंजर के लिए 65-वॉट टाइप-सी फोन चार्जिंग पोर्ट

क्रूज़ कंट्रोल


12.3-इंच टचस्क्रीन

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

6 स्पीकर (दो ट्वीटर सहित)


6 एयरबैग

ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन

सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

रेन सेंसिंग वाइपर

वर्चुअल इंजन साउंड

लो टायर प्रेशर इंडिकेटर

पैक वन वेरिएंट महिंद्रा बीई 6 का एंट्री-लेवल वेरिएंट है जिसमें ड्यूल 12.3 इंच डिस्प्ले, 6 स्पीकर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑल अराउंड एलईडी हेडलाइट और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है।

महिंद्रा बीई 6 : पैक वन अबव

पैक वन वेरिएंट के मुकाबले पैक वन अबव वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


19-इंच एरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील्स


कोई भी नहीं


फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ

वायरलेस फोन चार्जर

ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

डुअल-जोन ऑटो एसी


कोई भी नहीं


टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

रियर डिफॉगर

इसका इंटीरियर पैक वन वेरिएंट के जैसा है। पैक वन अबव वेरिएंट में बड़े अलॉय व्हील्स, फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं जो बीई 6 कार के बेस वेरिएंट के साथ नहीं मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें टीपीएमएस और रियर डिफॉगर जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा बीई 6 : पैक टू

महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव वेरिएंट के मुकाबले पैक टू वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप

सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स

स्टार्टअप पर लाइटिंग सीक्वेंस


इंटीरियर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच फैब्रिक मटीरियल

पार्सल ट्रे


डिजिटल की


16-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम


लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

फ्रंट पार्किंग सेंसर

महिंद्रा बीई 6 पैक टू वेरिएंट में एक्सटीरियर पर एलईडी फॉग लैंप्स और केबिन के अंदर सॉफ्ट टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस वेरिएंट में डिजिटल की फीचर, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। यह सभी फीचर इससे पहले वाले वेरिएंट में नहीं मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सईवी 9ई के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स? जानिए यहां

महिंद्रा बीई 6 : पैक थ्री सिलेक्ट

पैक टू वेरिएंट के मुकाबले पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल और टेललाइट

टेललाइट पर लाइटिंग सीक्वेंस

इलेक्ट्रिक डिप्लॉयबल फ्लश डोर हैंडल


लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

इंटीरियर ट्रिम्स पर लेदरेट मटीरियल


स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर टच-एनेबल्ड स्विच

सेल्फी कैमरा

फ्रंट पैसेंजर के लिए ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर

एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट के साथ 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें

ऑटो-फ़ोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स)

पावर्ड टेलगेट

कीलेस एंट्री


कोई भी नहीं


7 एयरबैग

ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

ऑटो पार्क असिस्ट

रिवर्स पर ऑटो-टिल्ट ओआरवीएम्स

बीई 6 के टॉप पैक थ्री वेरिएंट से नीचे वाले वेरिएंट में पैक टू वेरिएंट के मुकाबले कई सारे कंफर्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर टच एनेबल्ड बटन, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पावर्ड टेलगेट शामिल हैं। इस वेरिएंट में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और टेललाइट दी गई है, साथ ही इसमें केबिन के अंदर कई सारे लैदर मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ऑटो पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा बीई 6 : पैक थ्री

पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट के मुकाबले पैक थ्री वेरिएंट में यह अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं :-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


कोई भी नहीं


कोई भी नहीं


मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग

ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले (एचयूडी)

फिक्सड पैनल पैनोरमिक ग्लास रूफ पर इल्युमिनेटेड एलिमेंट


कोई भी नहीं


कई सारे एडीएएस फीचर (ऑटो लेन चेंज और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट समेत)

पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट के मुकाबले फुल लोडेड पैक थ्री वेरिएंट में एआर बेस्ड एचयूडी, मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग और ग्लास रूफ पर इल्युमिनेटेड एलिमेंट दिए गए हैं। इस वेरिएंट में कई अतिरिक्त एडीएएस फीचर भी दिए गए हैं जिनमें ऑटो लेन चेंज, लेन सेंटरिंग और इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल है। यह बीई 6 कार का इकलौता वेरिएंट है जिसमें बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है।

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर व रेंज

महिंद्रा बीई 6 इलेक्टिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें से बड़ा बैटरी पैक ऑप्शन केवल टॉप पैक थ्री वेरिएंट के साथ मिलता है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर

1

1

पावर

231 पीएस

286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडी पार्ट 1+ पार्ट 2)

557 किलोमीटर

683 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

आरडब्ल्यूडी*

आरडब्ल्यूडी

*आरडब्ल्यूडी = रियर-व्हील-ड्राइव

प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की कीमत 18.90 लाख रुपए से 26.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्टिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।

Share via

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा बीई 6

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत