• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स? जानिए यहां

    संशोधित: फरवरी 06, 2025 05:58 pm | भानु | महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    • 491 Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई महिंद्रा की ओर से पेश की गई दो लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। ये चार वेरिएंट्स:पैक वन,पैक 2,पैक 3 सलेक्ट और पैक 3 में उपलब्ध है। यदि आप भी एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आगे जानिए इस चारों वेरिएंट्स में आपको मिलेंगे कौनसे फीचर्स:

    पैक वन

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स इस प्रकार से है:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    फीचर्स 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • कनेक्टेड डीआरएल के साथ एलईडी ऑटो हेडलैंप

    • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स

    • कवर के साथ 19 इंच के व्हील्स

    • बॉडी कलर फ्लश डोर हैंडल

    • ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स

    • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री 

    • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • कूल्ड कंसोल स्टोरेज 

    • मल्टी-स्टेप रिक्लाइन के साथ पीछे की सीटों में 60:40 का स्प्ल्टि फंक्शन

    • ड्राइव मोड 

    • क्रूज कंट्रोल

    • केबिन प्रीकूलिंग

    • पुश बटन स्टार्ट

    • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी 

    • मल्टी-स्टेप रीजनरेशन

    • ट्रिपल 12.3 इंच स्क्रीन सिस्टम

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

    • 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर

    • 6 एयरबैग 

    • ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन

    • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी)

    • रियर पार्किंग सेंसर 

    • रियर कैमरा 

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    Mahindra XEV 9e Dashboard

    फीचर्स की बात करें तो इस बेस पैक वन वेरिएंट में फीचर्स की कमी नजर नहीं आती है। इस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 12.3 इंच ट्रिपल-स्क्रीन सिस्टम, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

    पैक 2 (पैक वन में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)

    इस सेकंड बेस वेरिएंट पैक 2 में पैक वन के मुकाबले मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स इस प्रकार से है:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    फीचर्स 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • 19 इंच के अलॉय व्हील 

    • सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स

    • फ्रंट फॉग लैंप

    • पावर्ड ओआरवीएम

      

    • फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • लेदरेट स्टीयरिंग व्हील

    • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग 

    • डुअल-ज़ोन ऑटो एसी

    • 6-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • 16-स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम

     

    • 1 रडार और 1 कैमरे के साथ लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)।

    • इंडिविजुअल टायरों के साथ टीपीएमएस।

    • फ्रंट पार्किंग सेंसर

    Mahindra XEV 9e Rear Seat Speakers

    बेस वेरिएंट के मुकाबले पैक 2 में थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट में वायरलेस चार्जर,16 स्पीकर हार्मन कारडन साउंड सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इस सेकंड बेस वेरिएंट में 19 इंच अलॉय व्हील्स,लैदरेट सीट्स और फिक्स ग्लास रूफ दी गई है। 

    यह भी पढ़ें:महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट आई सामने

    पैक 3 सलेक्ट

    पैक 3 सलेक्ट वेरिएंट में दिए गए फीचर्स इस प्रकार से है:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    फीचर्स 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    कोई अंतर नहीं 

    • रियर विंडो सनशेड्स

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

    • कीलेस एंट्रह 

    • ऑटो पार्किंग 

    • वन टच ड्राइवर पावर्ड विंडो 

    • जेस्चर ऑपरेटेड पावर्ड टेलगेट

    • वीडियो कॉलिंग

    • सेल्फी कैमरा 

    • डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जर

    कोई अंतर नहीं 

    • डिग्री कैमरा

    इस वेरिएंट का एक्सटीरियर डिजाइन और इंफोटेनमेंट तो पैक 2 जैसा ही है मगर इस पैक 3 सलेक्ट वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स,ऑटो पार्किंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है। 

    पैक​ 3 

    इस टॉप वेरिएंट पैक 3 में एडीएएस के तहत कुछ ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिनमेें ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें सेकंड टॉप वेरिएंट के मुकाबले दिए गए अतिरिक्त फीचर्स इस प्रकार से है:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    फीचर्स 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    कोई अंतर नहीं 

    • एंबिएंट लाइटिंग पडल लैंप्स

    • ऑगमेंटेड रियलिटी हेड्स अप डिस्प्ले

    कोई अंतर नहीं 

    • 5 राडार्स और 1 कैमरा के साथ लेवल 2 एडीएएस

    इस टॉप ​वेरिएंट में केबिन के लिए 16 मिलियन कलर कॉम्बिनेशन और फिक्स ग्लास रूफ दी गई है। इसके अलावा इसमें एआर बेस्ड हेड्स अप डिस्प्ले भी दी गई है। 

    पावरट्रेन

    Mahindra XEV 9e Rear Seat Console

    महिन्द्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    पावर

    231 पीएस

    286  

    टॉर्क

    380 एनएम

    380 एनएम

    रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1 + पार्ट 2)

    542 किलोमीटर

    656 किलोमीटर

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 175 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। 

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई: प्राइस और कंपेरिजन

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसे टाटा हैरियर ईवी के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। 

    यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience