• English
  • Login / Register

खास खबरः महिन्द्रा का फ्री सर्विस कैंप 7 मार्च से

प्रकाशित: मार्च 04, 2016 02:10 pm । sumit

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra announces free Service Camp

अगर आपके पास महिन्द्रा की कार है और मार्च के महीने को ‘फाइनेंसियल मंथ’ मानकर अपनी कार की सर्विस को टाल रहे हैं तो यह आपके लिए खुशी की खबर साबित हो सकती है। महिन्द्रा लाया है खास आपके लिए फ्री सर्विस कैंप, जिसे देशभर में शुरू किया जाएगा। महिन्द्रा देशभर में 450 फ्री सर्विस कैंप लगाएगा। बस इसके लिए आपके केवल 2 दिनों का इंतजार करना होगा। यह फ्री सर्विस कैंप 7 मार्च यानि सोमवार से शुरू हो रहा है जो 13 मार्च तक चलेगा।

महिन्द्रा ने इस सर्विस कैंप में बोलेरो से लेकर हालही में लाॅन्च हुई केयूवी-100 तक सभी माॅडल रैंज को शामिल किया है। यानि आपके पास महिन्द्रा के किसी भी माॅडल की कार या एसयूवी हो, आप उसकी सर्विस करा सकते हैं और वह भी बिलकुल मुफ्त। इस कैंप का नाम है एम-प्लस, जिसमें कंपनी की ओर से आपकी कार की 75 सूत्री जांच की जाएगी जिसका कोई चार्ज या शुल्क नहीं लगेगा। कंपनी ने स्पेयर पार्ट्स और लैबर चार्ज में डिस्काउंट की भी पेशकश की है। इसके अलावा, स्टोर्स पर आपको एक्साइटिंग प्राइस भी मिल सकता है जिसका फैसला लक्की ड्राॅ से किया जाएगा।

Mahindra KUV100

फ्री कैंप के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा सेल्स व आॅटोमोटिव डिवीज़न कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट विजय राम नकरा ने बताया कि ‘एक ग्राहक केन्द्रित कंपनी होने के नाते हमेशा से हमने हमारे ग्राहकों को बेस्ट-इन-क्लास सर्विस उपलब्ध कराने की कोशिश की है। हमारा ध्यान ग्राहकों को इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर रहा है जो सफलता के रूप में हमारे इस प्रयास की पुष्टि करता है। इन वर्षों में एम-प्लस सर्विस कैंप एक सर्विस ब्रांड बन गया है। आज हम यह देखकर काफी खुश हैं कि हमारे पास हमारे सभी माॅडल के सच्चे फैंन मौजूद हैं और यह प्रयास हमें हमारे ग्राहकों की जरूरतों को समझने का अवसर दे रहा है।’

यह भी पढ़ें :

क्या होगा महिन्द्रा क्वांटो फेसलिफ्ट का नया नाम, पढ़िए खबर

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience