• English
  • Login / Register

महिंद्रा बढ़ाएगी स्कॉर्पियो एन का प्रोडक्शन, 26 सितंबर से डिलीवरी होगी शुरू

संशोधित: अगस्त 09, 2022 10:26 am | सोनू | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio N green

वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की हर महीने 6000 यूनिट तैयार की जा रही है। महिंद्रा इस कार की डिमांड को पूरा करने के लिए इसके प्रोडक्शन को बढ़ाने पर काम कर रही है। इस कार पर वेटिंग पीरियड 2023 के मध्य तक पहुंच गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बुकिंग और डिलीवरी

स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई को शुरू हुई थी और महज 30 मिनट में इसकी एक लाख यूनिट बुक हो गई थी। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना अभी तक बंद नहीं किया है, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं अब इसे और ऑर्डर मिल गए हैं। महिंद्रा की योजना दिसंबर 2022 तक 20,000 स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी ग्राहकों को देने की है। इसकी डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होगी।

mahindra scorpio n

टॉप वेरिएंट पर ज्यादा फोकस

महिंद्रा इसके टॉप मॉडल जेड8एल की मैन्युफैक्चरिंग पर ज्यादा फोकस कर रही है। इससे पता चलता है कि इस वेरिएंट को ज्यादा डिमांड मिल रही है। कुछ ऐसा ही महिंद्रा एक्सयूवी 700 के साथ भी हुआ था, इसके टॉप मॉडल एएक्स7एल को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली थी। इन दोनों एसयूवी कार को महिंद्रा के चाकण प्लांट में तैयार किया जा रहा है।

महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन फीचर्स

स्कॉर्पियो एन एक्सयूवी700 जितनी फीचर लोडेड तो नहीं है, लेकिन फिर भी इसमें काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग तक, पावर्ड ड्राइवर सीट और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि टॉप मॉडल में 6 सीटर का ऑप्शन भी मिलता है। इसके 6 सीटर मॉडल में मिडिल रो में कैप्टन सीट दी गई है।

Scorpio N dashboard

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन इंजन

स्कॉर्पियो एन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके चुनिंदा डीजल वेरिएंट के साथ फोर व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

mahindra scorpio n

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन प्राइस

स्कार्पियो एन की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 11.99 लाख से 23.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जो केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए मान्य है। इसके बाद कार बुक कराने वाले कस्टमर को डिलीवरी के समय वाली प्राइस देनी होगी।

यह भी देखें: महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience