लेक्सस एलएक्स 570 लॉन्च, कीमत 2.32 करोड़ रूपए
प्रकाशित: मई 21, 2018 02:29 pm । dhruv attri
- 21 Views
- Write a कमेंट
लेक्सस ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एलएक्स का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे एलएक्स 570 नाम से उतारा गया है। इसकी कीमत 2,32,94000 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एलएक्स 450डी से महज 4,000 रूपए महंगी है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
लेक्सस एलएक्स 570 में 5.7 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 388 पीएस की पावर और 546 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड सुपर ईसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है।
लेक्सस एलएक्स 570 में स्पिंडल ग्रिल और एल शेप वाली ट्रिपल एलईडी हैडलाइटें दी गई हैं, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती है। इसका केबिन काफी जगहदार है। इस में सिल्की व्हाइट एलइडी लाइटें और दरवाजों पर एम्बिएंट इल्लुमिनेशन दिया गया है। लेक्सस एलएक्स 570 में सीटिंग के लिए तीन रो दी गई है। पीछे वाले सीटिंग स्पेस को लगेज के काम में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढें : लेक्सस ने दिखाई यूएक्स एसयूवी की झलक