• English
  • Login / Register

भारत में लॉन्च हुई लेक्सस एलएस 500एच, कीमत 1.77 करोड़ रूपए

प्रकाशित: जनवरी 15, 2018 01:40 pm । dhruv attriलेक्सस एलएस

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने अपनी फ्लैगशिप सेडान एलएस 500एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट लग्ज़री, अल्ट्रा लग्ज़री और डिस्टिंक्ट में उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमशः 1.77 करोड़ रूपए, 1.82 करोड़ रूपए और 1.93 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, ऑडी ए8 और मर्सिडीज़ एस-क्लास से होगा।

एलएस 500एच का डिजायन काफी मॉडर्न और दमदार नज़र आ रहा है। इस में कंपनी की ट्रेडमार्क स्पिनडल ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे थ्री-आई बी-बीम हैडलाइटों से जुड़ी है। पीछे की तरफ स्वेप्ट-बैक एलईडी टेललैंप्स और ऊपर की तरफ पैनारोमिक सनरूफ दी गई है।

लेक्सस एलएस 500एच के केबिन में 12.3 इंच नेविगेशन डिस्प्ले, 28 तरह से पावर एडजस्ट होने लैदर सीटें, मसाज फंक्शन और पावर फ्रंट सीट बेल्ट दिया गया है। इसके अलावा 24 इंच हैड्स अप डिस्प्ले, फॉर जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, हीटेड रियर सीटें, 7.0 इंच टचस्क्रीन कंट्रोलर, 11.6 इंच की दो इंटरटेंमेंट डिस्प्ले और 23-स्पीकर्स वाला मार्क लिविनसन साउंड सिस्टम दिया गया है।

एलएस 500एच में 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, दो हाइब्रिड मोटर के साथ दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 355 पीएस है। इंजन 10-स्पीड ईसीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.2 सेकंड का समय लगता है। इस में पांच ड्राइविंग मोड नॉर्मल, ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट एस और स्पोर्ट एस प्लस दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इस में लेक्सस सेफ्टी सिस्टम प्लस ए एक्टिव सेफ्टी पैकेज दिया गया है, इस में डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, टू-स्टेज एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम, रोड साइन असिस्ट और ड्राइवर इमरजेंसी स्टॉप शामिल है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस एलएस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience