कल लॉन्च होगी मर्सिडीज़ ई 220डी
प्रकाशित: जून 01, 2017 03:19 pm । rachit shad
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज शुक्रवार यानी 2 जून को लंबे व्हीलबेस वाली ई-क्लास के तीसरे वेरिएंट ई 220डी को भारत में लॉन्च करेगी। इसे ई 200 और ई 350डी वेरिएंट के बीच पोजिशन किया जाएगा। ई 200 की कीमत 56.15 लाख रूपए और ई 350डी की कीमत 69.47 लाख रूपए है, संभावना है कि ई 220डी की कीमत 60 लाख रूपए के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला वोल्वो एस90, ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगा।
ई 220डी में मर्सिडीज़ का नया 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा होगी और 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.3 सेकंड का समय लगेगा।
बात करें ई 200 की तो इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 187 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 8.5 सेकंड का समय लगता है। ई 350डी सबसे पावरफुल है, इस में 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन लगा है, जो 262 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। 100 की रफ्तार पाने में इसे 6.6 सेकंड का समय लगता है, इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा पर सीमित है। ई 350डी से कम बजट वालों के लिए ई 220डी किफायती विकल्प साबित हो सकता है, संभावना है कि इस में ई200 वेरिएंट वाले ही फीचर आएंगे।