• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी नई हुंडई वरना

संशोधित: अगस्त 21, 2017 12:07 pm | raunak | हुंडई वरना 2017-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

2017 Hyundai Verna

हुंडई की नई वरना सेडान मंगलवार यानी 22 अगस्त को लॉन्च होगी। इसका मुकाबला होंडा सिटी और मारूति सुज़ुकी सियाज़ से होगा। इस में कई प्रीमियम और सेगमेंट फर्स्ट फीचर आएंगे। नई वरना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बढ़ते हैं आगे...

नई हुंडई वरना के वेरिएंट

नई हुंडई वरना चार वेरिएंट ई, ईएक्स, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी। नई वरना के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

इंजन

मौजूदा हुंडई वरना के एंट्री-लेवल वेरिएंट में 1.4 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा है, यह इंजन नई वरना में नहीं मिलेगा। नई हुंडई वरना में केवल 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेगा।

पेट्रोल

पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

डीज़ल

डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का सीआरडीआई इंजन आएगा, इसकी पावर 128 पीएस और टॉर्क 260 एनएम होगा। यह इंजन 6-स्पीड मैुनअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

2017 Hyundai Verna

हुंडई वरना की संभावित कीमत

कयास लगाए जा रहे हैं कि पुराने मॉडल की तरह नई वरना को भी कंपनी आक्रामक कीमत पर उतारेगी। नई वरना की कीमत 7.99 लाख रूपए से शुरू होकर 12.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।

पेट्रोल वेरिएंट की संभावित कीमत इस प्रकार है

वेरिएंट कीमत
ई मैनुअल 7.99 लाख रूपए से 8.25 लाख रूपए
ईएक्स मैनुअल 8.99 लाख रूपए से 9.25 लाख रूपए
ईएक्स ऑटोमैटिक 9.79 लाख रूपए से 10.09 लाख रूपए
एसएक्स मैनुअल 9.59 लाख रूपए से 9.85 लाख रूपए
एसएक्स (ओ) मैनुअल 10.65 लाख रूपए से 10.99 लाख रूपए
एसएक्स (ओ) ऑटोमैटिक 11.29 लाख रूपए से 11.65 लाख रूपए

डीज़ल वेरिएंट की संभावित कीमत इस प्रकार है

वेरिएंट कीमत
ई मैनुअल 9.19 लाख रूपए से 9.49 लाख रूपए
ईएक्स मैनुअल 10.19 लाख रूपए से 10.49 लाख रूपए
ईएक्स ऑटोमैटिक 11.09 लाख रूपए से 11.35 लाख रूपए
एसएक्स मैनुअल 10.79 लाख रूपए से 11.19 लाख रूपए
एसएक्स ऑटोमैटिक 11.95 लाख रूपए से 12.35 लाख रूपए
एसएक्स (ओ) मैनुअल 11.99 लाख रूपए से 12.49 लाख रूपए

यह भी पढें : नई हुंडई वरना के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience