टाटा सिएरा ईवी की फोटो इंटरनेट पर हो रही है वायरल, जानिए क्या है सच्चाई!
प्रकाशित: नवंबर 27, 2024 05:46 pm । सोनू । टाटा सिएरा
- 155 Views
- Write a कमेंट
सिएरा ईवी की फुल चार्ज में रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है
-
सिएरा नाम की आईसीई और ईवी दोनों वर्जन के रूप में वापसी हो रही है।
-
टाटा सिएरा को 2025 के आखिर तक पेश किया जाएगा।
-
इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है।
-
सिएरा ईवी की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा सिएरा ईवी की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है और कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ये इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीर है। हालांकि फोटो में दिख रही टाटा सिएरा ईवी ही है, लेकिन यह इसका प्रोडक्शन वर्जन नहीं है। इस स्टोरी में हमनें इसका ऐसा सटीक कारण बताया है जिससे पता चलता है कि ये इसका प्रोडक्शन वर्जन क्यों नहीं है।
सिएरा ईवी का प्रोडक्शन मॉडल नहीं
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
यह टाटा सिएरा ईवी का प्रोडक्शन मॉडल क्यों नहीं है, इसका मुख्य कारण ये है कि यह फोटो में नजर आ रही वही कॉन्सेप्ट कार है जिसे करीब छह महीने पहले टाटा मोटर्स के वीपी हेड ऑफ डिजाइन मार्टिन उल्हारिक ने शेयर की थी। इसे यूके के ऑक्सफोर्डशायर में आयोजित पिस्टन एंड प्रेटजेल्स इवेंट में टाटा नेक्सन ईवी और नई टाटा सफारी के साथ डिस्प्ले के लिए रखा गया था।
तो फिर आप इसे कब देख सकेंगे?
हाल ही में टाटा ने अपनी इनवेस्टर मीटिंग में कंफर्म किया कि वह 2025 के आखिर तक सिएरा ईवी और आईसीई वर्जन दोनों को पेश करेगी, और इसका ईवी वर्जन पहले उतारा जाएगा। हमारा मानना है कि कंपनी ईवी वर्जन को 2025 की तिसरी तिमाही यानी फेस्टिव सीजन के दौरान शोकेस कर सकती है।
टाटा सिएरा ईवी: ओवरव्यू
टाटा सिएरा ईवी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया गया था और इसके बाद इसे ऑटो एक्सपो 2023 में भी शोकेस किया गया था। सिएरा ईवी का डिजाइन कुछ हद तक 1990 में बिकने वाली सिएरा एसयूवी से इंस्पायर्ड है, लेकिन टाटा ने अपनी मौजूदा एसयूवी लाइनअप के अनुरूप लाने के लिए इसमें नई डिजाइन थीम अपनाई है।
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो आगे की तरफ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, ओरिजनल सिएरा जैसी बड़ी अल्पाइन विंडो, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है।
हालांकि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में केबिन की जानकारी से पर्दा उठा नहीं उठाया गया, लेकिन हमारा मानना है कि इसका केबिन नई हैरियर और सफारी की तरह सिंपल रखा जा सकता है और इसमें इन जैसी काफी समानताएं हो सकती है। कुछ अलग दिखाने के लिए इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और इल्लुमिनेटड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। जहां हैरियर केवल 5 सीटर एसयूवी कार है, वहीं सिएरा ईवी को 4 और 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है। हमारा मानना है कि टाटा केबिन कलर थीम और सीट अपहोल्स्ट्री के आधार पर सिएरा ईवी और आईसीई वर्जन को अलग रखेगी।
यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी भारत में मार्च 2025 तक होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
संभावित फीचर और सेफ्टी
नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में फीचर की भरमार को देखते हुए हमारा मानना है कि सिएरा ईवी का केबिन भी फीचर लोडेड हो सकता है। इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी इंफोटेनमेंट), वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
दो बैटरी पैक का विकल्प
टाटा सिएरा ईवी में 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है। कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स इसे बाद में और भी बड़े बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है। हमारा मानना है कि सिएरा ईवी में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन मिलेगा, हालांकि अलग-अलग बैटरी पैक के साथ इसका पावर आउटपुट अलग-अलग होगा।
टाटा सिएरा ईवी प्राइस और कंपेरिजन
टाटा सिएरा ईवी की कीमत करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। अपकमिंग टाटा इलेक्ट्रिक कार के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, हालांकि हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा बीई 6ई और महिन्द्रा एक्सईवी 9ई इसके विकल्प बन सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful