• English
    • Login / Register

    लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च, कीमत 2.59 करोड़ रुपये से शुरू

    संशोधित: मार्च 26, 2025 03:13 pm | सोनू | लैंड रोवर डिफेंडर

    • 165 Views
    • Write a कमेंट

    यह अब तक की सबसे पावरफुल लैंड रोवर डिफेंडर है

    Land Rover Defender Octa Launched In India With Prices Starting From Rs 2.59 Crore

    • लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा से पिछले साल पर्दा उठा था।

    • यह फ्लैगशिप मॉडल है और इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

    • एक्सटीरियर में स्टैंडर्ड डिफेंडर के मुकाबले कई डिजाइन अपडेट किए गए हैं जो इसे अलग लुक देते हैं।

    • कंपनी इसका एक स्पेशल ऑक्टा एडिशन वन भी पेश कर रही है, जो केवल एक साल के लिए उपलब्ध रहेगा।

    • इसके फीचर हाइलाइट में 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम और हेप्टिक फीडबैक सीट शामिल है।

    • ऑक्टा की कीमत 2.59 करोड़ रुपये और ऑक्टा एडिशन वन की प्राइस 2.79 करोड़ रुपये है।

    लैंड रोवर ने डिफेंडर ऑक्टा को भारत में लॉन्च किया है। ये अब तक की सबसे पावरफुल डिफेंडर है, जिसकी कीमत 2.59 करोड़ रुपये से शुरू होती है। ब्रिटिश कार कंपनी ने पिछले साल इससे पर्दा उठाया था। इसे एक 110 (5 डोर) बॉडी स्टाइल में पेश किया गया है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं जो इसे स्टैंडर्ड कार से अलग लुक देते हैं। इस परफॉर्मेंस ऑफ रोडिंग कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

    डिजाइन

    Land Rover Defender Octa

    लैंड रोवर ने डिफेंडर ऑक्टा को केवल 110 बॉडी स्टाइल में पेश किया है, लेकिन इसमें साइज के साथ कुछ डिजाइन एलिमेंट्स अपडेट किए गए हैं। ब्रिटिश कार कंपनी ने ऑक्टा की राइड हाइट 28 मिलीमीटर तक बढ़ाई है और इसकी चौड़ाई 68 मिलीमीटर तक बढ़ी है।

    ऑक्टा में दोनों तरफ नए बंपर दिए गए हैं, जिससे गाड़ी का अप्रोच और डिपार्चर एंगल बेहतर हुआ है, साथ ही ऑफ रोडिंग क्षमता में भी सुधार हुआ है। ऑक्टा न केवल उबड़-खाबड़ रास्तों पर से गुजर सकती है, बल्कि एक मीटर पानी में भी चल सकती है, जो दूसरी डिफेंडर से ज्यादा है। एसयूवी कार की ग्रिल भी स्टैंडर्ड कार से बड़ी है, जिससे इंजन का एयरफ्लो बढ़ा है और इसमें कोई शक नहीं है कि यह ज्यादा अग्रेसिव भी है।

    Land Rover Defender Octa

    लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा में राइडिंग के लिए 20-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, साथ ही 22-इंच व्हील का विकल्प भी मौजूद है। ऑक्टा में दो कलर: चारेंटे ग्रे और पेट्रा कॉपर दिए गए हैं, जबकि ऑक्टा एडिशन वन में फैरो ग्रीन और कार्पेथियन ग्रे कलर दिए गए हैं। इन सभी शेड के साथ ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ दी गई है।

    Land Rover Defender Octa

    डिफेंडर ऑक्टा में पीछे की तरफ एसयूवी के ऑफ रोडिंग नेचर के देखते हुए टेलगेट माउंटेड स्पेयर अलॉय व्हील और टोविंग हूक दिए गए हैं, जो एसयूवी को मुश्किल में पड़ने पर निकालने में मदद करते हैं। इसमें एक क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है, जिसकी आवाज ऑक्टा मोड के साथ बदलती है।

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, 14 अप्रैल 2025 को होगी लॉन्च

    इंजन

    डिफेंडर ऑक्टा में बीएमडब्ल्यू सोर्स्ड ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको जरूरत पड़ने पर पावर मिले। इस इंजन के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    4.4 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल, माइल्ड-हाइब्रिड के साथ

    पावर

    635 पीएस

    टॉर्क

    750 एनएम^

    गियरबॉक्स

    8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    ड्राइवट्रेन

    4-व्हील-ड्राइव

    ^लॉन्च कंट्रोल की मदद से टॉर्क 800 एनएम तक पहुंच सकता है।

    ऑक्टा ब्रिटिश कार कंपनी द्वारा पेश की जा रही सबसे पावरफुल डिफेंडर है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 4 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें 6डी सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है जो व्हीकल के पिच और रोल मोशन को कम करके एसयूवी की ऑफ रोड क्षमता को बेहतर करता है। साथ ही यह भी सुनिश्चत करता है कि जब एसयूवी को टरमेक लिमिट पर चला रहे हैं तो बेहतर स्टेबिलिटी बनी रहे।

    केबिन

    Land Rover Defender Octa

    डिफेंडर ऑक्टा का केबिन सिंपल है और यह रेगुलर कार जैसा ही है। हालांकि इसमें स्टैंडर्ड डिजाइन एलिमेंट्स जैसे 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और कई फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं, इसमें सबसे बदलाव स्पोर्ट्स फ्रंट सीट का किया गया है।

    फीचर और सेफ्टी

    Land Rover Defender Octa

    डिफेंडर ऑक्टा में पैसेंजर कंफर्ट के लिए 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 15-स्पीकर मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम के साथ हेप्टिक सीटें, रियर वेंट्स के साथ थ्री-जोन ऑटो एसी, और की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें वे सभी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जो आप इस प्राइस रेंज वाली एसयूवी कार से उम्मीद हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। ऑक्टा में एक स्पेशल फीचर वेड सेंसिंग भी दिया गया है, जो ड्राइवर को इंफोटेनमेंट सिस्टम पर पानी की गहराई की जानकारी देता है।

    कंपेरिजन

    Land Rover Defender Octa

    डिफेंडर का हाई-परफॉर्मेंस वेरिएंट होने के कारण ऑक्टा का मुकाबला लैम्बॉर्गिनी यूरूस और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    was this article helpful ?

    लैंड रोवर डिफेंडर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience