• English
  • Login / Register

लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट भारत में लॉन्च, कीमत 4.22 करोड़ रुपये

प्रकाशित: नवंबर 25, 2022 10:30 am । सोनूलैम्बॉर्गिनी यूरूस

  • 323 Views
  • Write a कमेंट

यह ज्यादा पावरफुल और ज्यादा स्टाइलिश है, साथ ही इसके व्हीकल डायनामिक्स भी काफी बेहतर हुए हैं।

Lamborghini Urus Performante

  • यूरूस परफॉर्मेंट में टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जो 666पीएस की पावर जनरेट करता है।
  • बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे ज्यादा अग्रेसिव एयरोडायनामिक लुक दिया गया है।
  • इसका वजन कम रखने के लिए इसमें कार्बन फाइबर पैनल का इस्तेमाल हुआ है।
  • इसके एडब्ल्यूडी सिस्टम को भी अपडेट किया गया है और इसमें नए ड्राइव मोड दिए गए हैं।
  • इसकी कीमत 4.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट भारत में लॉन्च हो गई है। यह इसका परफॉर्मेंस और पावरफुल वर्जन है जिसे कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किया था। इसकी कीमत 4.22 करोड़ रुपये रखी गई है।

यहां देखिए लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट में क्या मिलेगा खासः

डिजाइन

Lamborghini Urus Performante Side
Lamborghini Urus Performante Rear

यूरूस परफॉर्मेंट का डिजाइन काफी स्पोर्टी है। एयरोडायनामिक बनाने के लिए इसे आगे से थोड़ा लंबा रखा गया है। इसमें ड्यूल-टोन बोनट दिया गया है जिसे कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें ऑप्शनल कार्बन फाइबर रूफ, नए बंपर, बेहतर एयरोडायनामिक के लिए फ्रंट व्हील पर एसी वेंट्स, और पीछे की तरफ नया स्पॉइलर भी दिया गया है। यह स्टैंडर्ड यूरूस से थोड़ी ज्यादा चौड़ी और कम ऊंची है, इसका व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा बड़ा है।

यह भी पढ़ें: लैम्बॉर्गिनी हुराकैन टेक्निका भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.04 करोड़ रुपये

इसमें नए स्टील स्प्रिंग्स का इस्तेमाल हुआ है जिससे इसके चेसिस की ऊंचाई 20 मिलीमीटर तक कम हो गई है। इसमें नए 23 इंच कार्बन फाइबर अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसका व्हील ट्रेक 16 मिलीमीटर बढ़ गया है। कार्बन फाइबर का इस्तेमाल होने से यूरूस का वजन 47 किलोग्राम तक कम हो गया है।

पावरट्रेन

Lamborghini Urus Performante Engine

स्पेसिफिकेशन

यूरूस परफॉर्मेंट

यूरूस

इंजन

4-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8

4-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8

पावर

666पीएस

650पीएस

टॉर्क

850एनएम

850एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड ऑटोमेटिक

8-स्पीड ऑटोमेटिक

टज्ञॅप स्पीड

306 किलोमीटर प्रति घंटा

305 किलोमीटर प्रति घंटा

एक्सीलरेशन (0-100)

3.3 सेकंड

3.6 सेकंड

लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट में 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसमें इंजन को री-ट्यून करके शामिल किया गया है और यह 666पीएस की पावर व 850एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में महज 3.3 सेकंड का समय लगता है।

केबिन में क्या है खास

Lamborghini Urus Performante Cabin
Lamborghini Urus Performante Rear Seats

यूरूस परफॉर्मेंस में अलकंतारा इंटीरियर के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री और सेंटर कंसोल पर ड्यूल टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में परफॉर्मेंट स्पेसिफिक ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। कंफर्ट के लिए इसमें मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर सीट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए फेरारी पुरोसांग से जुड़ी 10 खास बातें

इसमें रेड डोर हेंडल, ऑप्शनल बी एंड ओ साउंड सिस्टम, डोर पर कलर और डिजाइन एलिमेंट्स, रूफ लाइनिंग, सीट बैकरेस्ट और रियर वॉल्स जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

यूरूस परफॉर्मेंस की कीमत 4.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। लेम्बॉर्गिनी ने कंफर्म किया है कि वह भारत मं यूरूस एस को भी लॉन्च करेगी और इसके बाद स्टेराटो को भी उतारेगी। यूरूस परफॉर्मेंस का मुकाबला एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 और अपकमिंग फेरारी पुरोसांग से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लैम्बॉर्गिनी यूरूस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience