लैंबॉर्गिनी ने भारत में लॉन्च के एक साल बाद डिलीवर की अपनी पहली हुराकैन स्टेराटो, कीमत 4.61 करोड़ रुपये
- सॉफ्ट रोडिंग के लिए एक्सटीरियर में एक्सट्रा प्रोटेक्शन दी गई है इसमें
- छोटो मोटे बदलावों के साथ स्टैंडर्ड हुराकैन जैसा केबिन दिया गया है इसमें
- 610 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 5.2 लीटर वी10 इंजन से है लैस
- 3.4 सेकंड लगते हैं इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में और 260 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ ड्राइव की जा सकती है ये कार
- 4.61 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है इसकी कीमत
लैंबॉर्गिनी हुराकैन स्टेराटो को दिसंबर 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था और पूरी दुनिया के बाजारों के लिए कंपनी ने इसकी केवल 1,499 यूनिट्स ही तैयार की थी। लॉन्च किए जाने के लगभग एक साल के बाद अब जाकर लैंबॉर्गिनी ने इस ऑफ रोडिंग स्पोर्ट्स कार की पहली यूनिट को भारत में डिलीवर किया है। क्या खास है इस कार में जानिए आगे:
डिजाइन में किया गया है बदलाव
हुराकैन स्टेराटो का ओवरऑल डिजाइन स्टैंडर्ड हुराकैन जैसा ही है, मगर इसमें दमदार और ऑफ रोड स्पेसिफिक डिजाइन अपडेट किए गए हैं। इसमें एलईडी ऑक्सिलरी लाइट्स दी गई है जो बोनट लाइन के नीचे लगी है। इसके अलावा फ्लेयर्ड व्हील आर्क, नए अलॉय व्हील, दमदार स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और रूफ स्कूप देकर भी इसमें अन्य बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लैंबॉर्गिनी लैंजाडोर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी ये
काफी स्पोर्टी है इसका केबिन
हुराकैन स्टेराटो के केबिन का लेआउट स्टैंडर्ड हुराकैन जैसा ही है। इसमें 'आलाकांट्रा वेरडे' अपहोल्स्ट्री और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में स्टेराटो स्पेसिफिक ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले पर अब व्हीकल के पिच और रोल को चैक करने के लिए डिजिटल इनक्लिनोमीटर, कंपास, जियोग्राफिक को-ऑर्डिनेट इंडिकेटर और स्टीयरिंग एंगल इंडिकेटर जैसी ऑफ रोड इंफॉर्मेशन डिस्प्ले होगी। इसके अलावा हुराकैन स्टेराटो में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740डी एम स्पोर्ट और आई7 एम70 एक्सड्राइव भारत में लॉन्च
परफॉर्मेंस
हुराकैन स्टेराटो में 5.2 लीटर वी10 इंजन दिया गया है जो 610 पीएस की पावर और 560एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.4 सेकंड्स लगते हैं। बता दें कि हुराकैन ईवीओ को यही स्पीड पकड़ने में 2.9 सेकंड्स का समय लगता है। हराकैन स्टेराटो की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें लो ट्रैक्शन कंडीशन के लिए 'रैली' मोड का फीचर भी दिया गया है।
कीचड़ या मिट्टी वाले रास्तों पर चलने के लिए स्टेराटो के ग्राउंड क्लीयरेंस को 44 मिलीमीटर बढ़ाया गया है और इसके फ्रंट और रियर ट्रैक को भी क्रमश: 30 मिलीमीटर और 34 मिलीमीटर बढ़ाया गया है। ज्यादा प्रोटेक्शन के लिए इसमें एल्यूमिनियम फ्रंट अंडरबॉडी, सिल्स और स्टर्डी व्हील आर्क दिए गए हैं।
कीमत और मुकाबला
लैंबॉर्गिनी हुराकैन स्टेराटो की कीमत 4.61 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसका सीधा मुकाबला पोर्श 911 डकार एडिशन से रहेगा जो फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
ये भी देखें: लैंबॉर्गिनी हुराकैन ईवीओ ऑटोमैटिक