• English
  • Login / Register

लैंबॉर्गिनी लैंजाडोर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी ये

प्रकाशित: अगस्त 21, 2023 12:27 pm । भानु

  • 167 Views
  • Write a कमेंट

Lamborghini Lanzador

लैंबॉर्गिनी ने लैंजाडोर नाम के एक इलेक्ट्रिक नाम से एक इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इस 4-सीटर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी कॉन्सेप्ट के जरिए कंपनी ने अपने पहले फुल इलेक्ट्रिक मॉडल की झलक दिखाने की कोशिश की है और इसके डिजाइन में ब्रांड के दूसरे मॉडल्स की झलक दिखाने की कोशिश की है। 

एक्सटीरियर डिजाइन

Lamborghini Lanzador Front

लैंजाडोर कंपनी के पिछली बार शोकेस किए गए एस्टोक 4 डोर कॉन्सेप्ट से काफी अलग है। हालांकि इसमें लैंबॉर्गिनी के मौजूदा मॉडल्स की झलक देखने को मिलती है। उदाहरण के लिए बताएं तो लैंजाडोर का फ्रंट यूरस जैसा लगता है जिसमें हाई माउंटेड बंपर,पॉइन्टेड बोनट और वैसे ही शेप के एयर डैम्स दिए गए हैं। मगर इसके एयर डैम्स में क्लोज्ड पैनल्स दिए गए हैं जबकि यूरस में ये चीज मौजूद नहीं है।

Lamborghini Lanzador Side

साइड की बात करें तो यहां ये इसमें मिक्स डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें यूरस की तरह स्क्वायर शेप के व्हील आर्क और साइड क्लैडिंग दी गई है और इसका बॉडी शेप कंपनी की स्पोर्ट्स कार ​जैसा नजर आता है जिसका डिजाइन स्लीक है जो रियर तक एक्सटेंड हो रहा है। कुल मिलाकर ये हराकेन और यूरस का मिक्सचर नजर आती है। 

Lamborghini Lanzador Rear

इसके बैक पोर्शन को दमदार लुक दिया गया है जहां एक बड़ा सा बंपर,शार्प कट्स और साइड पर स्लीक एयर डैम्स लगे हैं। इसके अलावा इसमें सियान एफकेपी 37 जैसे टेललैंप भी दिए गए हैं। 

इंंटीरियर 

Lamborghini Lanzador Dashboard

लैंजाडोर के केबिन की बात करें तो अंदर से इसका डिजाइन फ्यूचरस्टिक नजर आता है। इसमें लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड दिया गया जहां सिल्वर और गोल्डन इसंर्ट्स दिए गए हैं और बीच में कर्व्स रखे गए हैं। इसमें दिए गए स्टीयरिंग व्हील को भी यही कलर्स दिए गए हैं और इसके पीछे फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट में सेंटर माउंटेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले नहीं दी गई है और फ्रंट पैसेंजर के लिए ये फीचर दिया गया है। इसमें सेंटर टनल भी दी गई है ज​हां मिनिमल्टिक स्विचगियर लगा है जो इसे एक फ्यूचरस्टिक कॉ​कपिट लुक दे रहा है। हालांकि इसमें रेड फिल्प कवर के साथ स्टार्ट स्टॉप बटन दिया गया है जो कंपनी की दूसरी कारों में भी देखने को मिलता है। 

Lamborghini Lanzador Seats

इस कॉन्सेप्ट में सभी पैसेंजर्स के लिए ग्रे और गोल्डन कलर की स्पोर्टी बकेट सीट दी गई है। ये सीटें केबिन के डिजाइन से काफी मैच करती है 

मगर इसके प्रोडक्शन वर्जन में पारं​परिक सीटें ही नजर आ सकती है जिसपर आराम से पैसेंजर्स बैठ सकेंगे और उन्हें स्पोर्टी थ्रिल भी मिलेगा। 

पावरट्रेन

Lamborghini Lanzador Engine Start/Stop Button

लैंजाडोर में दिए जाने वाले बैटरी पैक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है मगर लैंबॉर्गिनी ने कहा है ​कि इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जो हर एक्सल पर लगी होगी और ये एक ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कार होगी। लैंबॉर्गिनी के अनुसार लैंजाडोर में 1360 पीएस की पावर जनरेट होगी और ये कंपनी की अब तक कि सबसे पावरफुल कार साबित होगी। लैंबॉर्गिनी की ये इलेक्ट्रिक कार ना सिर्फ पावरफुल ही होगी ​बल्कि इसकी रेंज और एयरोडायनैमिक्स भी अच्छे होंगे। 

इको फ्रैंडली मैटेरियल्स का किया गया है इस्तेमाल

Lamborghini Lanzador

एक फ्यूचर इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के नाते लैंबॉर्गिनी लैंजाडोर में रिसाइकल्ड इको फ्रैंडली मैटेरियल्स नजर आएंगे। इसके केबिन में 3डी प्रिंटेड रिसाइकल्ड फाइबर्स से बने एलिमेंट्स दिए जाएंगे। 

कब तक होगी लॉन्च

Lamborghini Lanzador Top

लैंबॉर्गिनी के प्रोडक्शन मॉडल को 2028 तक तैयार ​कर लिया जाएगा जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नजर आएंगे। मगर इसका ओवरऑल शेप और साइज इसी कॉन्सेप्ट के समान होगा। लॉन्च के बाद ये लैंबॉर्गिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल एक्स,ल्यूसिड ग्रेविटी और पोर्श टेकेन क्रॉस टरिस्मो से होगा। 

यह भी पढ़ें: भारत में इलेक्ट्रिक कारें तैयार कर सकती है आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी

अपने चौथे मॉडल से पर्दा उठाते हुए लैंबॉर्गिनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन विंकलमैन ने कहा कि “हमारे लिए हमारा चौथा मॉडल यूरस और स्पोर्ट्स कार के बीच का एक अच्छा लिंक साबित होगा।"

यह भी पढ़ें: ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.14 करोड़ रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience