किआ सिरोस vs मारुति ब्रेजा: कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदें?
मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेगमेंट की पॉपुलर कार है, जबकि सिरोस एक फीचर लोडेड कार है जो मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देगी
हाल ही में किआ सिरोस से भारत में पर्दा उठा है। यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम कार है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा का दबदबा लंबे समय से कायम है। सिरोस कार की बॉडी स्टाइल एकदम यूनीक है और इसमें नया व फीचर लोडेड केबिन दिया गया है। यह गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यहां हमनें कीमत, साइज, इंजन ऑप्शन और फीचर के मोर्चे पर इन दोनों सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का कंपेरिजन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
कीमत
किआ सिरोस |
9.70 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (अनुमानित) |
मारुति ब्रेजा |
8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए |
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।
किआ सिरोस की कीमत से जल्द पर्दा उठ सकता है, अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 9.70 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। यदि कंपनी इसकी यही कीमत रखती है तो मारुति ब्रेजा का एंट्री-लेवल वेरिएंट सिरोस एसयूवी के बेस वेरिएंट से 1.3 लाख रुपए सस्ता होगा।
साइज
किआ सिरोस |
मारुति ब्रेजा |
अंतर |
|
लंबाई |
3,995 मिलीमीटर |
3,995 मिलीमीटर |
कोई अंतर नहीं |
चौड़ाई |
1,805 मिलीमीटर |
1,790 मिलीमीटर |
+ 15 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,680 मिलीमीटर |
1,685 मिलीमीटर |
(- 5 मिलीमीटर ) |
व्हीलबेस |
2,550 मिलीमीटर |
2,500 मिलीमीटर |
+ 50 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
465 लीटर |
328 लीटर |
137 लीटर |
इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बराबर है, लेकिन सिरोस कार के व्हीलबेस का साइज ब्रेजा से 50 मिलीमीटर ज्यादा है और इसमें ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है। ब्रेजा के मुकाबले सिरोस में थोड़ा बेहतर केबिन स्पेस मिलता है और लंबी दूरी के सफर में इसमें ज्यादा लगेज भी रखा जा सकता है।
इंजन ऑप्शन
इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
|
किआ सिरोस |
मारुति ब्रेजा |
||
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर पेट्रोल + सीएनजी |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
103 पीएस |
88 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
137 एनएम |
121.5 एनएम |
ट्रांसमिशन * |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी* |
5-स्पीड एमटी |
*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन ; एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ; डीसीटी =ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
किआ सिरोस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जबकि ब्रेजा एसयूवी में इन दोनों इंजन का अभाव है।
ब्रेजा कार में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और ऑप्शनल सीएनजी किट दी गई है। इसका सीएनजी वर्जन यहां सबसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हो सकता है।
फीचर
फीचर |
किआ सिरोस |
मारुति ब्रेजा |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों कारों में ईएससी, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर कॉमन मिलते हैं।
सिरोस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, 12.3-इंच डिस्प्ले और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं। जबकि, ब्रेजा एसयूवी में फ्रंट फॉग लैंप और हेडअप डिस्प्ले मिलता है, इन दोनों फीचर की किआ सिरोस में कमी है।
कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। इसकी डिजाइन एसयूवी कार जैसी है और इसमें सिंपल ब्लैक केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में कई काम के फीचर दिए गए हैं, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर और 6 एयरबैग शामिल है। इसमें सेगमेंट का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन दिया गया है, साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। यदि आप एक फीचर लोडेड सब-4 मीटर एसयूवी चाहते हैं तो ब्रेजा को चुनना परफेक्ट चॉइस रहेगी।
वहीं, किआ सिरोस एकदम नई व प्रीमियम कार है जिसमें यूनीक डिजाइन मिलती है। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड सीटें (पीछे भी), पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले और 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में पावरफुल टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप एक ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड एसयूवी कार चाहते हैं तो किआ सिरोस को चुन सकते हैं।
आप किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा में से कौनसी एसयूवी कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।