• English
  • Login / Register

किआ सिरोस में दिए जा सकते हैं किआ सोनेट वाले ये 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: दिसंबर 18, 2024 05:56 pm | स्तुति | किया सिरोस

  • 868 Views
  • Write a कमेंट

इसमें सोनेट वाले ना केवल कंफर्ट फीचर दिए जाएंगे, बल्कि इसमें पॉपुलर सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे

Features Kia Syros Can Get From Kia Sonet

किआ सिरोस से भारत में जल्द पर्दा उठने वाला है। यह कंपनी की तीसरी मास मार्केट एसयूवी कार होगी जिसे किया सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा। हमारा मानना है कि इसमें इन दोनों पॉपुलर एसयूवी कार वाले कई सारे फीचर मिलेंगे। हम इस बात की जानकारी आपको दे चुके हैं कि इसमें सेल्टोस एसयूवी वाले कौनसे फीचर दिए जा सकते हैं, अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इसमें सोनेट एसयूवी वाले कौनसे फीचर मिल सकते हैं:

ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले

Kia Sonet dual digital displays

जारी हुए ऑफिशियल टीजर से पता चला है कि अपकमिंग सिरोस एसयूवी में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें सोनेट वाली 10.25-इंच यूनिट दी जा सकती है।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड

किया की सभी कारों (फेसलिफ्ट सोनेट समेत) में छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि किया सिरोस में भी छह एयरबैग दिए जा सकते हैं जो इसमें एंट्री लेवल वेरिएंट से मिल सकते हैं।

360-डिग्री कैमरा

Kia Sonet 360-degree Camera

360-डिग्री कैमरा सेटअप ब्लाइंड स्पॉट को हटाकर कार के आसपास का क्लियर व्यू दिखाता है, जिससे ट्रैफिक में नेविगेट करना और कम स्पेस में गाड़ी को पार्क करना काफी आसान हो जाता है। किया सोनेट कार में यह फीचर टॉप वेरिएंट जीटीएक्स से मिलता है। अनुमान है कि किया सिरोस में भी यह कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

बोस साउंड सिस्टम

Kia Syros Bose sound system

किया सोनेट एसयूवी में 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिड-वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलता है। चूंकि कंपनी के भारतीय लाइनअप में सिरोस कार को सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी के ऊपर पोजिशन किया जाएगा, ऐसे में उम्मीद है कि इसमें भी यही ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस में दिए जा सकते हैं किआ सेल्टोस वाले ये 10 फीचर

पावर्ड ड्राइवर सीट

Kia Sonet Powered Front Seats

सोनेट एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। हालांकि, यह फीचर एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में केवल डीजल आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) सेटअप और टॉप वेरिएंट जीटीएक्स में सभी पावरट्रेन सेटअप के साथ मिलता है। अनुमान है कि सिरोस कार में भी यह फीचर दिया जा सकता है, कंपनी इसमें दोनों फ्रंट सीटों पर इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट दे सकती है।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

Kia Sonet has ventilated front seats

सोनेट कार की केवल ड्राइवर सीट इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल है, लेकिन सोनेट कार की दोनों फ्रंट सीटों पर मिड-वेरिएंट एचटीएक्स से वेंटिलेशन फंक्शन मिलना शुरू होता है। सिरोस कार में भी सोनेट वाला यह फीचर दिया जा सकता है और यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट में मिल सकता है।

वायरलेस फोन चार्जर

सामने आए ऑफिशियल टीजर से जानकारी मिली है कि किया सिरोस कार में वायरलेस फोन चार्जर फीचर दिया जाएगा। सोनेट कार में यह फीचर ग्रेविटी और एचटीएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।

फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर

Kia Sonet gets front parking sensors

किया सोनेट कार में फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट एचटीके से मिलना शुरू होता है। सिरोस एसयूवी में सोनेट कार वाला यह फीचर दिया जा सकता है।

एडीएएस

Kia Sonet ADAS Camera

किया सोनेट एसयूवी में लेवल-1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में दिया गया है। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सिरोस कार में सोनेट वाला यह फीचर दिया जा सकता है, उम्मीद यह भी है कि इसमें बड़ी सेल्टोस एसयूवी वाली लेवल-2 एडीएएस टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

पैडल शिफ्टर

 

किया सोनेट कार में पैडल शिफ्टर को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट एचटीएक्स से मिलना शुरू होता है। अपकमिंग सिरोस कार में ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए यह फीचर मिड-वेरिएंट से मिल सकता है।

आपके हिसाब से किया सिरोस कार में सोनेट वाले और कौनसे फीचर दिए जा सकते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience